इंडियन टीवी शोज के साथ हॉलीवुड के भी ऐसे शोज हैं जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं. जब उन्हें मौका मिलता है तो वो उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना शुरू कर देते हैं. इन शोज के कई सीजन्स आ चुके हैं. जिस वजह से इन्हें देखने में अच्छा खासा टाइम लग जाता है. इसी वजह से लोगों का टाइम निकल जाता है. बीते 20 सालों से कुछ शोज हैं जो टॉप 10 की लिस्ट में बने हुए हैं. लोग उन्हें खूब इंटरेस्ट लेकर देखते हैं फिर चाहे उसे कितनी ही बार क्यों न देख रहे हों. आइए आपको इन टीवी शोज की लिस्ट के बारे में बताते हैं.
ये हैं टॉप 10 शोज
इस लिस्ट में पहला नाम गेम ऑफ थ्रोन्स का है. इस शो के कई सीजन आए हैं फिर भी लोग जब इसे देखने बैठते हैं तो सारे ही देखते हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर ब्रेकिंग बैड है. तीसरे नंबर पर द सोप्रानोस ने अपनी जगह बनाई है. चौथे नंबर पर स्ट्रेंजर थिंग्स और पांचवें नंबर पर द ऑफिस है.
द बिग बैंग थ्योरी भी है लोगों का फेवरेट
ये सारे शोज बीते कितना सालों से अभी भी देखे जा रहे हैं पता नहीं. हर जनरेशन का बच्चा इसे देख रहा है और इंटरेस्ट ले रहा है. जिसमें छठे नंबर पर विकिंग, सातवें नंबर पर द बॉयज, आठवें नंबर पर द बिग बैंग थ्योरी, नौवें नंबर पर हाउस और दसवें नंबर पर डेक्सटर है. ये सारे ही शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. अगर आपने अभी तक इन्हें नहीं देखा है तो आज ही देखना शुरू कर दीजिए. आप इनसे ऐसे चिपक जाएंगे कि जरा से फ्री टाइम में इन्हें देखना शुरू कर देंगे. इसके अलावा भी कई शोज हैं जिन्हें पसंद किया जाता है. साथ ही और लेटेस्ट रिलीज हुए शोज भी ओटीटी पर देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं