विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2018

सलमान खान को फिर डस गई 'नागिन', बिग बॉस की वजह से करवा बैठे बुरा हश्र

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान टीवी पर अब धीरे-धीरे पीछे होते जा रहे हैं. सोनी इंटरटेनमेंट पर सलमान खान ने होस्ट के तौर पर 'दस का दम' रिएलिटी शो किया था, जो खास प्रभावित नहीं कर सका.

सलमान खान को फिर डस गई 'नागिन', बिग बॉस की वजह से करवा बैठे बुरा हश्र
बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में सलमान खान (Salman Khan)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान टीवी पर अब धीरे-धीरे पीछे होते जा रहे हैं. सोनी इंटरटेनमेंट पर सलमान खान ने होस्ट के तौर पर 'दस का दम' रिएलिटी शो किया था, जो खास प्रभावित नहीं कर सका. इसके बाद बिग बॉस सीजन 12 शुरू हुआ. इस बार इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट की कमी की वजह से टीआरपी में गिरावट देखने को मिली. फिलहाल ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (BARC) के रेटिंग के अनुसार पिछले हफ्ते टॉप पर 'नागिन 3' (Naagin 3) रही. यानी सलमान खान को 'नागिन' ने डंसते हुए काफी पीछे छोड़ दिया है. 'नागिन 3' टीवी शो के सामने बिग बॉस जैसा बड़ा रिएलिटी शो फीका पड़ गया. 

खेसारी लाल यादव ने Chhath Puja पर गाया ये सॉन्ग, 24 घंटे में 5 लाख बार देखा गया Video

बिग बॉस में डेढ़ महीने के भीतर 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है, इसके बावजूद इंटरटेनमेंट में कमी रह गई है. यानी बिग बॉस की टीम को इंटरटेनमेंट लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है.

 
Diwali 2018: 'छोटा भीम' ने दिवाली पर यूं किया सेलिब्रेट, YouTube पर 5 लाख बार देखा गया Video

फिलहाल साल के 43वें हफ्ते यानी शनिवार 20 अक्टूबर 2018 से लेकर शुक्रवार 26 अक्टूबर 2018 में टॉप पर जहां कलर्स पर आने वाला शो 'नागिन 3' रही तो दूसरे पोजिशन पर जीटीवी पर आने वाला शो 'कुंडली भाग्य' है. तीसरे स्थान पर स्टार प्लस पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी शो है. चौथे पोजिशन पर 'इश्क सुभान अल्ला' (जीटीवी) और पांचवे पर 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' (स्टार प्लस) है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com