बिग बॉस के मशहूर कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज (Asim Riaz) का रैपिंग का सपना आखिरकार सच हो रहा है. उन्होंने अकसर रैपिंग के लिए अपना प्यार व्यक्त किया है, जो अब एक वास्तविकता बन गया है. इससे पहले आसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपने नए प्रोजेक्ट में इसका संकेत भी दिया था. आसिम रियाज (Asim Riaz Rap Song) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनके आगामी ट्रैक "बैक टू स्टार्ट" की घोषणा के साथ-साथ गाने की रिलीज तारीख को साझा करते हुए बताया है कि इस ईद यानी 13 मई को यह गाना रिलीज होगा.
यह एक रैप सॉन्ग होगा, जिसमें आसिम रियाज (Asim Riaz) अपनी आवाज में वीडियो में रैप करते नजर आएंगे. इसके अलावा, उन्होंने अन्य आनेवाले गानों की भी घोषणा की है, जिसमें - "किंग कांग" और "बिल्ट इन पेन" शामिल हैं. आसिम को रैपर अवतार में देखने के लिए उनके प्रशंसक बहुत उत्साहित हैं.
आसिम रियाज (Asim Riaz) का हाल ही रिलीज हुआ संगीत वीडियो सय्योनी, जिसमें रियाज खुदा हाफिज फेम शिवालेका ओबेरॉय साथ दिखे थे. इस संगीत वीडियो को भी प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं