
वेब शो बैटलग्राउंड का जब से प्रीमियर हुआ है. तब से यह शो चर्चा का विषय रहा है. शो में चार टीमें हरियाणा बुल्स (रजत दलाल की टीम), मुंबई स्ट्राइकर्स (रुबीना दिलैक की टीम), दिल्ली डॉमिनेटर्स (अभिषेक मल्हन की टीम) और यूपी दबंग (नीरज गोयात की टीम) हैं, जिसे पहले आसिम रियाज लीड कर रहे थे. लेकिन कुछ अनबन के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया, जिसकी चर्चा खूब हुई. लेकिन अब शो का ग्रैंड फिनाले होने की खबरें सामने आई हैं और पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक मल्हन की टीम यानी दिल्ली डॉमिनेटर्स के मेंबर्स रौनक गुलिया और निशा मिश्रा ने बैटलग्राउंड विनर्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
चार हफ्ते तक चला शो बैटलग्राउंड फिटनेस के ईर्दगिर्द घूमता है, जिसका फिनाले 10 मई 2025 को हुआ है. विनर के अनाउंसमेंट के बाद अमिभेक मल्हन ने शो जीतने की बधाई रौनक गुलिया और निशा मिश्रा को दी है. यूट्यूबर ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर की और उन्हें बधाई भी दी. इस पोस्ट में अभिषेक मलहान ने रुबीना दिलैक, शिखर धवन, कशिश कपूर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, "इन 2 सुपर गर्ल्स रौनक और निशा को बधाई, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि दिल्ली के डोमिनेटर वास्तव में बैटलग्राउंड सीजन 1 पर हावी रहे. इस बार सीधा 2 ट्रॉफी एक साथ. चलो पांडा गैंग चलते हैं."
गौरतलब है कि पिछले दिनों बैटलग्राउंड काफी चर्चा में रहा. जहां आसिम रियाज की पिछले दिनों रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हन के साथ भिड़ंत कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी. तो वहीं नीरज गोयात की रजत दलाल से फाइट देखने को मिली थी, जो कि चर्चा में रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं