पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता (Arunita Kanjilal) की प्यार भरी नोक झोक इन दिनों फैंस को खास पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर दोनों ही स्टार के क्यूट वीडियो छा गए हैं. कभी दोनों अपनी आवाज का जादू बिखेरते दिखते हैं तो कभी दोनों का डांस दर्शकों के दिलों को छू लेता है. वहीं अब हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मंच का है. इस वीडियो में ना तो दोनों की सितारे गाते दिख रहे हैं ना ही डांस करते बल्कि इस वीडियो में अरुणिता अपने प्यार का इज़हार करती दिखाई दे रही हैं.
अरुणिता ने अपने हाथ से खिलाई खीर
हाल ही में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता (Arunita Kanjilal) का एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जो इंडियन आइडल 12 के स्टेज का है. वीडियो में अरुणिता पहले तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के बोले गए डायलॉग को दोहराती नजर आती हैं फिर अपने हाथ से पवनदीप को खीर खिलाती हैं और अपने प्यार का इजहार करती दिखती हैं. ये वीडियो फैंस के दिलों को छू रहा है.
सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर फेस
अरुदीप सोशल मीडिया के पॉपुलर फेस बनते जा रहे हैं. बता दें कि पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अरुणिता कांजीलाल रनरअप रही थीं. शो के दौरान फैंस ने दोनों पर अपना जमकर प्यार लुटाया. शो भले भी खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों की पॉपुलेरिटी बरकरार है. शो के दौरान दोनों की गायकी के अलावा रोमांटिक एंगल को भी देखा गया. कभी दोनों के डांस वीडियो तो कभी प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर छा ही जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं