बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद अब दर्शकों की निगाहें टीवी के सबसे पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi) पर टिकी हैं. इस सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है. शो में हिस्सा ले रहे सभी कंटेस्टेंट केप टाउन पहुंच चुके हैं. गेम के शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों #KKK 11 जोरो शोरों से ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.
खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट का फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के इस वीडियो को फैंस बार-बार देखना पसंद कर रहे है. इस वीडियो में वे श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की फिटनेस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अर्जुन कहते हैं कि, "श्वेता आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है?". इसके बाद श्वेता (Shweta Tiwari Khatron Ke Khiladi 11) कहती हैं कि, "हार्ड वर्क, एक्सरसाइज करें". इसके बाद अर्जुन उनसे एब्स दिखाने की बात करते हैं. एक्ट्रेस के शानदार एब्स देखकर अर्जुन चौंक जाते हैं. साथ ही अर्जुन कहते हैं कि देखो कुछ सीखो. फैंस को दोनों की ये वीडियो काफी इंटरेस्टिंग लग रही है. वे इस पर जमकर लाइक्स व कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि श्वेता (Shweta Tiwari) के दो बच्चे हैं, इसके बाद भी एक्ट्रेस में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिला है. एक्ट्रेस के 6 पैक एब्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अच्छी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों वे अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैंस के दिलों में जगह बना लेती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं