विज्ञापन

बिग बॉस 18 ट्रॉफी जीतने पर करणवीर मेहरा पर जिस एक्स कंटेस्टेंट का बरसा था गुस्सा, अब एक्टर का गला पकड़ते हुए उन्हीं की फोटो वायरल

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का गले पकड़ते हुए आरफीन खान की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि उनकी दोस्ती हो गई है.

बिग बॉस 18 ट्रॉफी जीतने पर करणवीर मेहरा पर जिस एक्स कंटेस्टेंट का बरसा था गुस्सा, अब एक्टर का गला पकड़ते हुए उन्हीं की फोटो वायरल
करण वीर मेहरा का गला पकड़े आरफीन खान की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का फिनाले हो चुका है और विनर की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है. इसके चलते बीते दिनों कईं एक्स कंटेस्टेंट का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला था. लेकिन एक ने एक्स पर बिना नाम लिए करणवीर मेहरा को खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन अब उसी कंटेस्टेंट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह करण वीर मेहरा की गर्दन पकड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि खास बात यह है कि तस्वीर में दिख रहा है कि वह मजाक कर रहे हैं. इसके बाद फैंस का सवाल है कि क्या वह उनके दोस्त बन गए हैं. 

हम बात कर रहे हैं आरफीन खान की, जिन्होंने एक्स पर पिछले दिनों लिखा था, उसने मेरी वाइफ को बेइज्जत किया. सलमान खान ने कंफर्म भी किया, उसने विवियन डिसेना के बच्चे का मजाक भी उड़ाया. फिर भी वो जीत गया. रजत दलाल जीत सकता था. अगर वो नहीं तो अविनाश, जिसने शुरुआत से ही तथाकथित विनर से अच्छा खेला. विवियन भी सम्मानजनक था. हम किस तरह की दुनिया में रहते हैं.'

जबकि हाल ही में वायरल फोटो में आरफीन खान ने करणवीर का गला मुस्कुराते हुए पकड़ा है तो वहीं उनकी वाइफ सारा बिग बॉस 18 विनर का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. जबकि करण वीर भी मजाक के मूड में लग रहे हैं. इस फोटो को देख लोगों सवाल कर रहे हैं कि क्या उनकी दोस्ती हो गई है. 

बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 के फिनाले में करणवीर मेहरा ने इस गेम शो की ट्रॉफी जीत ली. करणवीर मेहरा के साथ विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप 3 तक पहुंचे थे. लेकिन रजत दलाल बतौर सेकंड रनरअप इस दौड़ से बाहर हो गए थे. आखिरी वक्त में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दो कंटेस्टेंट ऐसे थे जिनका हाथ सलमान खान ने थामा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com