अनुपमा (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. रुपाली गांगुली ने अनुपमा बन लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालो की लिस्ट लंबी है. रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे डॉगी की एक बड़ी टीम के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. रुपाली गांगुली के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
'अनुपमा' रुपाली गांगुली का ये अंदाज भुला नहीं पाएंगे आप, 'बचपन का प्यार' पर बनाया Funny Video
डॉगी को बताया अपना खास दोस्त
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली (Rupali Ganguly Video) शूटिंग के लिए अपने सेट पर जाने के लिए तैयार होती हैं. इतने में ही कुत्तों की एक बड़ी टुकड़ी उन्हें घेर लेती है. रुपाली ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कभी रुपाली उनके साथ खेलती नजर आती हैं तो कभी उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
क्या होगा आने वाले एपिसोड में
सीरियल की बात करें तो इन दिनों अनुपमा (Anupamaa) अपनी पर्सनल लाइफ में फंसती दिखाई दे रही है. पाखी का ये रवैया देख वह अंदर ही अंदर घुट रही है. इतना ही काफी नहीं था कि अब कारखाने के टैक्स को लेकर भी परेशानी आ खड़ी हुई है. आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा और वनराज इस टैक्स को भरने के लिए साथ मिलकर रास्ता निकालेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं