Anupama Written Episode In Hindi: अनुपमा सीरियल क्या होने वाला है? अनुपमा और अनुज की दोबारा मुलाकात कैसे होगी? इन सवालों के जवाब का इंतजार दर्शक लीप के बाद काफी दिनों से कर रहे हैं. वहीं अनुपमा के आने वाले एपिसोड में #Maan फैंस का सपना पूरा होगा औऱ अनुपमा और अनुज की मुलाकात होगी. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है, जो कि फैंस को निराश कर सकता है. हालांकि सीरियल के दर्शकों के लिए नया ट्विस्ट काफी दिलचस्प होगा.
लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है. जहां वह एक कैफे में नौकरी करती नजर आ रही है. वहीं अनुज की गर्लफ्रेंड श्रुति उसकी दोस्त बन गई है. लेकिन वह इस बात से अंजान है कि वह अनुज की कौन है. हालांकि आध्या यानी छोटी अनु की मुलाकात अनुपमा से हो गई है, जिसके चलते वह पूरी कोशिश कर रही है कि अनुज को अनुपमा से दूर रख सके. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट प्लॉट चेंज करके रख देगा.
Precap is for the weekend. We'll ve another MaAn Hit & Miss. Imagine mummy is unknowingly entertaining her daughter's friends😍
— 𝑻𝒆𝒆 ♒ (@MaAn_Muse) January 5, 2024
Hey kiddo relax, if ur parents are destined to meet on this day, there's nothing in this universe will stop them, not even YOU! #Anupamaa #AnujKapadia pic.twitter.com/6YhthMrSV2
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक्स हस्बैंड अनुज कपाड़िया से अनुपमा का आमना-सामना होगा. लेकिन वह श्रुति के सामने अनुपमा को पहचानने से इंकार कर देगा, जिसके कारण अनुपमा का दिल टूट जाएगा. हालांकि वह अपने करियर पर ध्यान देगी. जबकि आध्या अपने पिता की शादी की तैयारियां करती हुई नजर आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं