रणथंभौर में जुटेंगे BJP के बड़े नेता, राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर किया जाएगा मंथन

चिंतन शिविर के कारण रणथंभौर रोड स्थित होटल नाहरगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां आगामी 9 और 10 जुलाई को पॉलिटिकल मेल-मिलाप देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रणथंभौर: सवाईमाधोपुर के रणथंभौर रोड स्थित होटल नाहरगढ़ में 9 और 10 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा , जिसमें बीजेपी के तकरीबन 25 केन्द्रीय और प्रदेश स्तरीय बड़े नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राष्ट्रीय नेता, बी.एल.संतोष, अरुण सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेता चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान की राजनीति को साधने को लेकर मंथन करेंगे.

राजस्थान: बारिश के कारण हुआ जलभराव बना मुसीबत, बच्चों को अभिभावक कंधों पर बैठाकर पहुंचा रहे स्कूल

साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किस तरह चुनावों में शिकस्त दी जाए इसको लेकर चुनावी रणनीति बनाएंगे. भाजपा के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 9 और 10 जुलाई को राजस्थान प्रदेश को साधने के लिए भाजपा के तकरीबन 25 केन्द्रीय और प्रदेश स्तरीय बड़े नेता सवाईमाधोपुर आएंगे.

राजस्थान: बियर नहीं देने पर हिस्ट्रीशीटर ने बार के कर्मचारी को मारा चाकू, वारदात CCTV कैमरे में कैद

चिंतन शिविर के कारण रणथंभौर रोड स्थित होटल नाहरगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां आगामी 9 और 10 जुलाई को पॉलिटिकल मेल-मिलाप देखने को मिलेगा. भाजपा की हाई प्रोफाइल बैठक में केन्द्रीय मंत्री और सीनियर नेता भाग लेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की रणनीति पर गहन मंथन किया जायेगा.

अलवर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने को लेकर की कार्रवाई, शहर को जलमग्न होने से बचाने का प्रयास

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy
Topics mentioned in this article