विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2018

सपना चौधरी ने दोस्तों के साथ की कमाल-धमाल मस्ती, हंगामाखेज Video हुआ Viral

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema), बॉलीवुड (Bollywood) और पंजाबी फिल्मों (Punjabi Movies) में अपने हाथ दिखा चुकी हैं. उनका ये वीडियो वाकई कमाल है.

सपना चौधरी ने दोस्तों के साथ की कमाल-धमाल मस्ती, हंगामाखेज Video हुआ Viral
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) दोस्तों के साथ मस्ती हुई वायरल. भोजपुरी सिनेमा में भी कर चुकी हैं काम
नई दिल्ली: हरियाणा की सनसनी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema), बॉलीवुड (Bollywood) और पंजाबी फिल्मों (Punjabi Movies) में अपने हाथ दिखा चुकी हैं. सपना चौधरी के धमाकेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. अकसर ये वीडियो उनके म्यूजिक वीडियो और स्टेज परफॉर्मेंस के होते हैं. लेकिन हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ धमाल करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस तरह के वीडियो कम ही आते हैं, इसलिए ये वीडियो अपने आप में अनोखा है. वैसे भी 'बिग बॉस 11' के बाद सपना चौधरी पूरे देश में खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. 

सपना चौधरी ने काले लहंगे-नीली चोली में किया रोमांटिक डांस, वायरल हो रहा है हरियाणवी Video
 

VIDEO: सपना चौधरी ने सफेद साड़ी और बालों में गजरा लगाकर यूं लहराई कमर, दीपिका पादुकोण भी हुईं दीवानी

हालांकि सपना चौधरी के इस वीडियो के बारे में बताया नहीं जा सकता कि ये कितना पुराना है लेकिन इसे खूब देखा जा रहा है और सपना चौधरी के फैन्स को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. 27 वर्षीया सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके पिता का देहांत उस समय हो गया था, जब वे 18 साल की थी. उसके बाद वे एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ जुड़ गईं. सपना ने अपने पहले गाने 'सॉलिड बॉडी रै' से ऐसा हंगामा बरपाया कि उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई. सपना चौधरी जितना जबरदस्त डांस करती हैं, उतना ही जबरदस्त गाती भी हैं. 

भोजपुरी एक्ट्रेस ने लाल साड़ी पहन सोफे पर लगाए ठुमके, खेसारी लाल यादव के गाने पर Dance हुआ वायरल- देखें Video
 
 

A post shared (@sonu_sejwal_) on



Radhika Apte Ghoul Review: राधिका आप्टे की 'गूल' उड़ा देगी होश, इन 5 वजहों से देखें Netflix की हॉरर सीरीज

सपना चौधरी टेलीविजन पर न सिर्फ 'बिग बॉस 11' से सुर्खियों में आ चुकी हैं बल्कि वे 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में भी स्पेशल अपियरेंस कर चुकी हैं. सपना चौधरी बॉलीवुड में कई स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं.



इसमें 'वीरे की वेडिंग', 'नानू की जानू', 'जर्नी ऑफ भांगओवर' और 'एक तू एक मैं' शामिल हैं. हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उस तरह की सफलता हासिल नहीं कर सकीं, लेकिन इनमें सपना चौधरी के सॉन्ग काफी पसंद किए गए. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: