
पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाबी एक्ट्रेस है नीरू बाजवा
देव आनंद की फिल्म से किया डेब्यू
'लौंग लाची' में हैं लीड रोल में
Video: खेतों में ट्रैक्टर चलाती नजर आई ये एक्ट्रेस, देसी स्वैग देखकर हो जाएंगे क्रेजी
Miss Pooja को नहीं मिल पाया 'पति' का प्यार तो खुलेआम पा दिया स्यापा, बोलीं- तू मेरी केयर नी करदा...
पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इस वीडियो के साथ पोस्ट लिखी हैः मेरी बेबी गर्ल ने मुझे स्टेज पर सरप्राइज दे दिया...उसका पसंदीदा गाना भी है!!! और उसे स्टेज पर लाने वाला क्यूट बंदा मेरा पति है. नीरू बाजवा की इस परफॉर्मेंस को उनके पति और बेटी की मौजूदगी ने और खास बना दिया है. 'आटे दी चिड़ी' नीरू बाजवा की अगली फिल्म है, और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग की वजह से वे खास पहचान रखती हैं.
कंगारूओं के बीच फंसी मिस पूजा, अपनी सिंगिंग और डांसिंग से उन्हें भी बनाया मस्त, देखें Video
Video: गुरदास मान का रैप सुन भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह को, लाइव परफॉर्मेंस में यूं उतर गए दिलों में
37 वर्षीया नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल्स और पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया. नीरू बाजवा 2003 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' सीरियल में दिखी थीं, इसके बाद वे 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी' में आईं और फिर 'गन्स ऐंड रोजेज' जैसी सीरियल्स में भी मौजूदगी दर्ज कराई. वे 'सीआईडी' में नजर आ चुकी हैं.
नीरू बाजवा ने 2004 में पंजाबी फिल्मों में कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म 'असा नू मान वतनां दा' उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद वे 'प्रिंस' और 'फूंक' जैसी हिंदी फिल्मों में दिख चुकी हैं. 2013 में वे मल्टीस्टारर पंजाबी फिल्म 'साडी लव स्टोरी' में भी थीं, जिसमें दिलजीत दोसांझ, अमरिंदर गिल और सुरवीन चावला लीड रोल में थे. इसके बाद नीरू बाजवा दिलजीत दोसांझ के साथ 'जट्ट ऐंड जूलियट 2' में भी दिखीं. नीरू बाजवा ने 2017 में 'सर्गी' फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर भी करियर की शुरुआत की.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं