होमफोटो120 करोड़ रुपए की ट्रेन में कभी सफर किया है? देखिए 'वंदे भारत' स्लीपर का फर्स्ट लुक, क्या-क्या होंगी सुविधाएं
120 करोड़ रुपए की ट्रेन में कभी सफर किया है? देखिए 'वंदे भारत' स्लीपर का फर्स्ट लुक, क्या-क्या होंगी सुविधाएं
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक आ गया, इसे चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है.
हादसों से बचाने के लिए टक्कर रोधी प्रणाली ‘कवच' और एंटी-क्लाइम्बिंग टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल की गई है. यह हादसे की स्थिति में कोच को एक दूसरे के ऊपर चढ़ने नहीं देती.