NDTV Khabar

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

Updated: 05 जनवरी, 2022 08:48 PM

ग्रामीण महिलाओं की जिंदगियों में आशा की किरण लाने हेतु SIDBI ( स्मॉल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने अपनी 'मिशन स्वावलंबन' के तहत उषा सिलाई स्कूल के संग साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद 2450 उषा सिलाई स्कूल सेट किए जाएंगे. यह पूरा प्लान 3 चरणों में अलग-अलग गाँवों में किया जाएगा. आपको बता दें कि 'मिशन स्वावलंबन' का एक ही मकसद है और वो है कि नौकरी ढूंढने वालों की बजाए नौकरी बनाने वालों पर ध्यान दिया जाए.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

मिशन स्वावलंबन के तहत, हिमाचल प्रदेश के भूकंप संभावित क्षेत्रों, त्रिपुरा के बाढ़ संभावित क्षेत्रों जैसे आपदा संभावित क्षेत्रों में सिलाई स्कूल स्थापित किए गए हैं.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

सिडबी ने न केवल मिशन स्वावलंबन के माध्यम से, बल्कि ऑनलाइन उत्पाद बेचने के लिए COWE (महिला उद्यमियों का परिसंघ) मार्ट के साथ लिंकेज प्रदान करके भी समर्थन दिया है.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

हिमाचल प्रदेश में, सिलाई हीरो संदना देवी देशभर में उषा सिलाई स्कूल की पहल की टॉप-5 सबसे अधिक औसत मासिक आय अर्जित करने वाली महिलाओं में से एक है. वह औसत रु. 16,000 से रु. 31,000 प्रति माह कमाती है.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

इससे पहले कि वह अपना नाम कमा पाती, संदना देवी के जीवन में कई संघर्ष हुए. अपने संघर्षों के दौरान उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन पंचायत के मुखिया के साथ उनकी मुलाकात ही उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई. उन्होंने ने ही उन्हें उषा सिलाई स्कूल की पहल के बारें में बताया.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

एक आंट्रेप्रेनुर के रूप में साधना देवी ने जो सफलता हासिल की है, वह उषा और सिडबी की संयुक्त पहल को बहुत गौरवान्वित कर रही है.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

त्रिपुरा की गौरी देबनाथ, जिन्हें सिडबी द्वारा उनकी उद्यमिता सहायता योजना के तहत चुना गया था, उन्होंने इससे सिलाई मशीनें खरीदीं और बिजिनेस आगे बढ़ाया.

SIDBI के संग महिलाओं की जिंदगी में नए अवसर उकेर रही है उषा सिलाई स्कूल

अब आपको सुनाते है गौरी देबनाथ की कहानी उनको कई काम करने की आदत थी - सिलाई का काम करने से लेकर गुजारा करने तक, घर चलाने और अपने छोटे बेटे और बूढ़ी माँ की देखभाल करने तक,जनवरी 2014 में उषा सिलाई स्कूल परियोजना में उनके एक ट्रेनी के रूप में शामिल होने से उनके और उनके परिवार के लिए नई आशा आई.उनका कहना है कि आज वह जो कुछ भी कर पाई हैं वह उषा की वजह से हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com