Tu Jhoothi Main Makkaar Collection : भारत में 100 करोड़ कमाने से इतना पीछे है रणबीर कपूर की फिल्म
Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 9 : शाहरुख खान की पठान (Pathaan) के बाद बॉलीवुड को साल 2023 की दूसरी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म मिलने जा रही है।
-
Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 9 : शाहरुख खान की पठान (Pathaan) के बाद बॉलीवुड को साल 2023 की दूसरी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म मिलने जा रही है। आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) (TJMM) ने शानदार कमाई दर्ज की है। रिलीज के महज 9 दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। अभी दूसरा वीकेंड बाकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जो क्रेज है, वह बरकरार रहा तो टीजेएमएम 100 करोड़ का आंकड़े से आगे निकल सकती है।
-
रणबीर कपूर की फिल्म ने अबतक तक रोजाना औसतन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं। फिल्म ने वीकडेज में भी संतुलित तरीके से प्रदर्शन किया है, जिसने 9 दिनों में फिल्म की कमाई को 90 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के आंकड़े दावा कर रहे हैं कि रणबीर और श्रद्धा की फिल्म भारत में रोजाना अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसने मेकर्स को आने वाले वीकेंड के लिए उत्साहित कर दिया है।
-
TJMM ने गुरुवार को भी डिसेंट परफॉर्म किया। सोमवार से बुधवार तक फिल्म का कलेक्शन एक समान रहा। यही ट्रेंड रहा और वीकेंड पर अच्छी कमाई हुई तो फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े से बहुत आगे निकल जाएगी। sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म ने 9वें दिन 4.80 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये अर्ली ट्रेंड्स हैं। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन अबतक 92.71 करोड़ रुपये हो गया है। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
-
sacnilk का दावा है कि रणबीर कपूर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 7 दिनों में दुनिया भर में 120 करोड़ रुपये कमा लिए थे। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। तमाम अलोचकों को भी इंतजार है कि फिल्म भारत में कबतक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर पाती है। TJMM को दर्शकों ने जो प्यार दिया है, उससे साबित हो गया है कि निर्देशक लव रंजन एक कामयाब निर्देशक हैं। टीजेएमएम से जुड़े तमाम फिल्म रिव्यूज में उनके निर्देशन की तारीफ की गई है। याद रहे कि लव रंजन बॉलीवुड को प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी तमाम हिट फिल्में दे चुके हैं।
-
बॉक्स ऑफिस पर आज दो नई फिल्में रिलीज हो गई हैं। पहली है रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में रानी के अभिनय के काफी तारीफ हो रही है। फिल्म को समीक्षकों ने भी पसंद किया है। खासतौर पर रानी की एक्टिंग को। इसके अलावा, मशहूर कॉमिडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। नंदिता दास के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी चर्चाओं में है। तस्वीरें @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan, @TSeries, @shragoddess से।