विज्ञापन

Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 2 : 10.34 करोड़ रुपये दूसरे दिन कमा गई रणबीर की फ‍िल्‍म, जानें टोटल कलेक्‍शन

गुरुवार का दिन यानी वीकडेज होने के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही। आंकड़े बता रहे हैं कि फ‍िल्‍म ने दूसरे दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 10.34 करोड़ रुपये जुटाए।

  • Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 2 : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की नई फ‍िल्‍म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) (TJMM) ने रिलीज के दूसरे दिन भी अच्‍छी कमाई दर्ज की है। गुरुवार का दिन यानी वीकडेज होने के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही। आंकड़े बता रहे हैं कि फ‍िल्‍म ने दूसरे दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 10.34 करोड़ रुपये जुटाए। अगले 3 दिन फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन और तेज होने की उम्‍मीद है। आइए जानते हैं, फ‍िल्‍म ने अबतक कितनी कमाई की है।
  • फ‍िल्‍म को बड़ा फायदा हुआ, होली पर रिलीज से। त्‍योहार और छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्‍या में लोग घरों से निकले और फ‍िल्‍म देखने के लिए पहुंचे। ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में फ‍िल्‍म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए। उन्‍होंने बताया कि फ‍िल्‍म ने डे 1 पर बहुत अच्‍छा किया। कई राज्यों में #Holi के कारण फ‍िल्‍म को बढ़ावा मिला। उनके मुताबिक फ‍िल्‍म ने पहले दिन लगभग 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की। इंडस्‍ट्री ट्रैकर sacnilk ने भी अनुमान लगाया कि फ‍िल्‍म पहले दिन देशभर में करीब 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। गैजेट्स 360 हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • फ‍िल्‍म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी कुछ देर पहले तरण आदर्श ने शेयर किए हैं। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि #TuJhoothiMainMakkaar ने दूसरे दिन भी पकड़ बनाए रखी। उन्‍होंने भी माना कि वर्किंग डे में फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में गिरावट जायज थी। तरण के मुताबिक शुक्रवार शाम से और शनिवार-रविवार को फ‍िल्‍म अच्‍छा कर सकती है। गुरुवार को फ‍िल्‍म ने 10.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फ‍िल्‍म की कुल कमाई 2 दिनों में 26.07 करोड़ रुपये हो गई।
  • मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फ‍िल्‍म ने एनसीआर और गुजरात रीजन में अच्‍छा परफॉर्म किया है। रिलीज डे के दिन महाराष्‍ट्र में फ‍िल्‍म को कम दर्शक मिले, इसकी वजह वहां होली की छुट्टी नहीं होना बताया जा रहा है। यूपी और बिहार में भी यह फ‍िल्‍म अच्‍छा कर रही है। रिपोर्टों के अनुसार, फ‍िल्‍म आने वाले दिनों में खासकर वीकेंड पर बढि़या कलेक्‍शन कर सकती है।
  • मीडिया रिपोर्टों के अनुसार TJMM बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बड़ी हिट हो सकती है। फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग भी अच्‍छी रही। अनुमान सही साबित होते हैं तो TJMM, पठान के बाद बॉक्‍स ऑफ‍िस का सूखा खत्‍म कर सकती है। इंडस्‍ट्री को कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्‍फी (Selfiee) से भी काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन दोनों ही फ‍िल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर खरी नहीं उतर पाईं। TJMM की एडवांस बुकिंग को मिले रेस्‍पॉन्‍स ने इंडस्‍ट्री को राहत पहुंचाई है।
  • TJMM के एडवांस टिकटों की बुकिंग को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह देखा गया। ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया था कि फ‍िल्‍म 'तू झूठी मैं मक्कार' के 44 हजार से ज्‍यादा टिकट मंगलवार दोपहर तक बुक कराए जा चुके थे। ये टिकट देश की 3 नेशनल चेन्‍स में बुक हुए थे। इनमें पीवीआर, आईनॉक्‍स और सिनेपॉलिस शामिल हैं। अपने ट्वीट में तरण ने बताया था कि सभी टिकट पहले दिन के शो के लिए बुक हुए हैं। वहीं, sacnilk ने बताया था कि फ‍िल्‍म के लगभग 50 हजार से 1 लाख टिकट देशभर में बेचे गए हैं।
  • 'तू झूठी मैं मक्कार' यानी टीजेएमएम एक रोमांटिक कॉमिडी फ‍िल्‍म है। इस फ‍िल्‍म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर पहली बार देखने को मिलेगी। फ‍िल्‍म को लव रंजन ने डायरेक्‍ट किया है, जो बॉलीवुड को प्‍यार का पंचनामा और प्‍यार का पंचनाम 2 जैसी हिट फ‍िल्‍में दे चुके हैं। फ‍िल्‍म में म्‍यूजिक दिया है प्रीतम ने, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। लव फ‍िल्‍म्‍स और टी-सीरीज फ‍िल्‍म्‍स इसकी प्रोडक्‍शन कंपनी हैं, जबकि फ‍िल्‍म के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का जिम्‍मा यशराज फ‍िल्‍म्‍स के पास है।
  • कहते हैं कि हर निर्देशक का कोई ना कोई लकी चार्म होता है। लगता है कि टीजेएमएम के निर्देशक लव रंजन के लिए उनके लकी चार्म कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री नुसरत भरूचा हैं। दोनों ने ही इस फ‍िल्‍म में कैमियो रोल किया है। फ‍िल्‍म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा अनुभव सिंह बस्‍सी, डिंपल कपाड़‍िया, बोनी कपूर, हसलीन कौर, इनायत वर्मा, मोनिका चौधरी जैसे कालाकारों ने भी भूमिका निभाई है। @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan, @TSeries, @shragoddess से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com