विज्ञापन

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

टेंपल टाउन तिरुपति और दक्षिण आंध्र प्रदेश के अन्य जिलों में बाढ़ के प्रकोप ने सबको चौंका दिया है. यह बाढ़ का प्रकोप तिरुपति में पहली बार देखने को नहीं मिला है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बाढ़ जहां आई है वो देश में सबसे खराब और सूखाग्रस्त जिलों में से एक माना जाता है. अनंतपुर पूरी तरह पानी से भर चुका है.

  • कुछ घंटों में ही 12-14 सेंटीमीटर की मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को तिरुपति के तिरुमाला पहाड़ियों से एक झरना फट गया और सब जगह पानी-पानी हो गया.
  • तिरुमाला हिल्स पर 20 सेंटीमीटर की बारिश हुई, जिससे तिरुपति में भारी बाढ़ आ गई है.
  • तिरुमाला के साथ-साथ तिरुपति शहर के निचले इलाके भी पानी से भर गए हैं.
  • कई लोग अचानक आई बाढ़ में फंस गए हैं.
  • बाढ़ आने के कारण नेशनल हाईवे पर पानी भर गया और वहां मौजूद तीन आरटीसी बसों में सवार लोग भी वहीं फंस गए.
  • बाढ़ के कारण सड़कें पानी से भर गईं, पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़कों पर मौजूद वाहन भी पानी से भर गए.
  • बाढ़ का सामना करने के लिए लोग एकजुट हो गए.
  • घाट रोड पर पानी का तेज बहाव आते हुए साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है.
  • कपिलेश्वरस्वामी मंदिर का ये नजारा देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां हालात कितने खराब होगें.
  • वहीं, अधिकारीयों ने कहा कि नेल्लोर बैराज का पेन्ना नदी से 140 साल के रिकॉर्ड से हाई-इनफ्लो रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com