NDTV Khabar

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

Updated: 25 नवंबर, 2021 01:38 PM

टेंपल टाउन तिरुपति और दक्षिण आंध्र प्रदेश के अन्य जिलों में बाढ़ के प्रकोप ने सबको चौंका दिया है. यह बाढ़ का प्रकोप तिरुपति में पहली बार देखने को नहीं मिला है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बाढ़ जहां आई है वो देश में सबसे खराब और सूखाग्रस्त जिलों में से एक माना जाता है. अनंतपुर पूरी तरह पानी से भर चुका है.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

कुछ घंटों में ही 12-14 सेंटीमीटर की मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को तिरुपति के तिरुमाला पहाड़ियों से एक झरना फट गया और सब जगह पानी-पानी हो गया.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

तिरुमाला हिल्स पर 20 सेंटीमीटर की बारिश हुई, जिससे तिरुपति में भारी बाढ़ आ गई है.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

तिरुमाला के साथ-साथ तिरुपति शहर के निचले इलाके भी पानी से भर गए हैं.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

कई लोग अचानक आई बाढ़ में फंस गए हैं.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

बाढ़ आने के कारण नेशनल हाईवे पर पानी भर गया और वहां मौजूद तीन आरटीसी बसों में सवार लोग भी वहीं फंस गए.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

बाढ़ के कारण सड़कें पानी से भर गईं, पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़कों पर मौजूद वाहन भी पानी से भर गए.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

बाढ़ का सामना करने के लिए लोग एकजुट हो गए.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

घाट रोड पर पानी का तेज बहाव आते हुए साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

कपिलेश्वरस्वामी मंदिर का ये नजारा देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां हालात कितने खराब होगें.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़

वहीं, अधिकारीयों ने कहा कि नेल्लोर बैराज का पेन्ना नदी से 140 साल के रिकॉर्ड से हाई-इनफ्लो रहा है.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com