होमफोटोआंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तिरुमाला पहाड़ियों से झरने के फटने से आई मूसलाधार बाढ़
टेंपल टाउन तिरुपति और दक्षिण आंध्र प्रदेश के अन्य जिलों में बाढ़ के प्रकोप ने सबको चौंका दिया है. यह बाढ़ का प्रकोप तिरुपति में पहली बार देखने को नहीं मिला है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बाढ़ जहां आई है वो देश में सबसे खराब और सूखाग्रस्त जिलों में से एक माना जाता है. अनंतपुर पूरी तरह पानी से भर चुका है.