विज्ञापन

Elon Musk बने Twitter के नए मालिक, एक्स गर्लफ्रेंड समते इन लोगों के अकाउंट डिलीट!

एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदते ही कई बड़े नामों ने इस प्‍लेटफॉर्म से अलविदा कह दिया है। मस्‍क की एक्‍स गर्लफ्रेंड भी ट्विटर छोड़ चुकी हैं। आइए नजर डालते हैं उन सेलिब्रिटीज पर, जो मस्‍क के आने के बाद ट्विटर से जा चुके हैं।

  • ट्विटर (Twitter) छोड़ने वालों में सबसे ताजा नाम है हॉलीवुड सेलिब्रिटी एम्‍बर हर्ड (Amber Heard)। एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने और खुद कंपनी का CEO बनने के बाद एम्‍बर हर्ड का ट्विटर अकाउंट भी डिलीट हो गया। कहा जाता है कि एम्‍बर ने ट्विटर से विदा ले ली है। हालांकि वो अकेली नहीं हैं। ये फेहरिस्‍त तेजी से आगे बढ़ रही है। एम्‍बर से पहले सारा बैरेलिस, टोनी ब्रेक्सटन, टी लियोनी, ब्रायन कोप्पेलमैन, शोंडा राइम्स और केन ओलिन ट्विटर छोड़ चुके हैं। आइए इन सेलिब्रिटीज को जानते हैं।
  • एम्‍बर हर्ड (Amber Heard) : एम्‍बर हर्ड एक हॉलीवुड अभिनेत्री हैं। पूर्व पति जॉनी डेप से तलाक उन्‍हें सुर्खियों में रखता है। हाल में अपने पूर्व पति से मानहानि का एक मुकदमा हारने के बाद एम्‍बर को जॉनी डेप को करोड़ों रुपये चुकाने पड़े थे। एम्‍बर एलन मस्‍क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। दोनों एक साल से ज्‍यादा समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। सबसे पहले साल 2016 में इनके रिलेशनशिप की खबर सामने आई थी। एक साल तक डेट करने के बाद एम्‍बर और मस्‍क अलग हो गए। 2018 में फ‍िर साथ आए, लेकिन वह साथ ही कुछ महीनों ही चल पाया। मस्‍क के ट्विटर खरीदने के बाद एम्‍बर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।
  • सारा बैरेलिस (Sara Bareilles) : सारा बैरेलिस अमेरिका की जानी मानी सिंगर और अभिनेत्री हैं। उन्‍हें ‘ब्रेव' और ‘किंग ऑफ एनीथिंग' जैसी हिट फ‍िल्‍मों के लिए भी पहचाना जाता है। 42 साल की सारा ने पिछले हफ्ते ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया। लिखा कि अब वह अन्य प्लेटफॉर्म्‍स पर लोगों को देखेंगी। सारा ने लिखा, यह मजेदार रहा है ट्विटर। मैं बाहर हूं। माफ करें, यह मेरे लिए नहीं है।
  • टोनी ब्रेक्सटन (Toni Braxton) : टोनी ब्रेक्सटन एक अमेरिकी आर एंड बी सिंगर हैं। दुनिया भर में उनके 70 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड बेचे गए। वह इतिहास में सबसे ज्‍यादा म्‍यूजिक रिकॉर्ड बेचने वाली महिला कलाकारों में शामिल हैं। एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने के बाद वह भी इस प्‍लेटफॉर्म से जा चुकी हैं। उन्‍होंने लिखा, मैं ट्विटर से दूर रहना पसंद कर रही हूं। अब यह मेरे लिए, मेरे बेटों के लिए एक सुरक्षित जगह नहीं है।
  • शोंडा राइम्स (Shonda Rhimes) : शोंडा राइम्‍स अमेरिकी टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना नाम हैं। प्रोड्यूसर हैं, स्‍क्रीन राइटर हैं। ‘ग्रेज़ एनाटॉमी' और ‘स्कैंडल' जैसे हिट शो देने के लिए जानी जाने वाली 52 वर्षीय प्रोड्यूसर ने बीते शनिवार को ही बातों-बातों में ट्विटर छोड़ने का ऐलान कर दिया।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com