विज्ञापन

आज शाम आसमान में दिखाई देंगे ये 5 ग्रह, बिना दूरबीन देख पाएंगे, जानें पूरी डिटेल

आज शाम हमारे सौर मंडल के 5 ग्रह पृथ्‍वी से नजर आएंगे। उनमें से 4 ग्रह बिना दूरबीन के देखे जा सकेंगे।

  • आज यानी 28 मार्च का दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है, जिनकी दिलचस्‍पी आसमान में होने वाली घटनाओं में है। आज शाम हमारे सौर मंडल के 5 ग्रह पृथ्‍वी से नजर आएंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 5 ग्रहों में से 4 ग्रह बिना दूरबीन के देखे जा सकेंगे। सूर्यास्‍त के फौरन बाद बृहस्पति (Jupiter), बुध (Mercury), यूरेनस (Uranus), मंगल (Mars) और शुक्र (Venus) ग्रहों को आकाश में एक जगह पर एक सीध में देखा जा सकता है। यह घटना बेहद दुर्लभ होगी, क्‍योंकि आसमान में दो से तीन ग्रहों को देखना तो आम बात है, लेकिन जब 5 ग्रह एक साथ नजर आएं, तो नजारा खास बन जाता है।
  • एक विशेषज्ञ के हवाले से मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्र और बृहस्‍पति दोनों ही ग्रह बहुत चमकदार हैं। इन्‍हें नग्‍न आंखों से आज शाम को देखा जा सकता है। मंगल (Mars) थोड़ा धुंधला नजर आ सकता है, हालांकि उसे भी नग्‍न आंखों से देखा जा सकेगा। परेशानी होगी बुध को देखने में। उसे देखने के लिए आसमान एकदम साफ होना चाहिए और आपके आसपास के इलाके में घुप अंधेरा। जब बारी आएगी यूरेनस को देखने की तो वह बिना दूरबीन संभव नहीं होगा।
  • मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जो लोग इस घटना को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, अगर उनके पास एक अच्‍छी दूरबीन हो, तो यह नजारा और खास हो जाएगा। आज दिखाई देने वाले ग्रहों में विशेषतौर पर यूरेनस को देखने के लिए दूरबीन को जरूरत होगी। बाकी ग्रह बिना दूरबीन के भी देखे जा सकेंगे। जो लोग आज शाम 5 ग्रहों को नहीं देख पाए, वो अगले कुछ दिनों तक दूरबीन की मदद से सभी ग्रह देख सकेंगे।
  • स्‍टारवॉकडॉटस्‍पेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जो लोग भी 5 ग्रहों को देखना चाहते हैं, वो कुछ ऐप्‍स भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जैसे- Star Walk 2 और Night Sky आदि। इससे काम आसान हो जाएगा, क्‍योंकि सभी ऐप्‍स रियल टाइम अपडेट देते हैं, बताते हैं कि आसमान में तारों की मैपिंग किस तरह है। विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि सभी 5 ग्रह आकाश में एक सीध में नजर आएंगे और एक छोटे से एरिया में दिखाई देंगे। इनमें से ज्‍यादातर ग्रहों को बिना दूरबीन के देखा जा सकेगा।
  • कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि पांचों ग्रहों को एकसाथ देखना शायद ही मुमकिन है। यह बहुत हद तक लोगों के इलाके के मौसम पर निर्भर करेगा। मौसम खराब हुआ तो शायद एक भी ग्रह दिखाई ना दे। आज शाम होने वाली घटना इसलिए मायने रखती है क्‍योंकि एकसाथ 5 ग्रहों का दिखना दुर्लभ है, उनमें यूरेनस भी शामिल है। जिन लोगों के पास दूरबीन नहीं है, वो भी कम से कम 3 या 4 ग्रह तो देख ही पाएंगे। तस्‍वीरें, स्‍टारवॉकडॉटस्‍पेस, नासा व Unsplash से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com