एक बार चार्ज होकर 453KM चलती है देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV, हर साल बचाएगी 2 लाख रुपये
आज हम आपको Tata Nexon EV के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
-
Tata Motors देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश करती है। अगर वर्तमान में देश की सबसे किफायती या सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होगी तो उसमें Tata Nexon EV का नाम आएगा। टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चलाने पर हर साल 2 लाख रुपये तक बचत कर सकते हैं। हम आपको Tata Nexon EV के स्पेसिफिकेशंस और रेंज से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।
-
Tata Nexon EV या Nexon EV Max खरीदने पर टाटा मोटर्स के सेविंग कैलकुलेटर के जरिए रोजाना 100 किमी की रनिंग के हिसाब से 5 साल में लगभग 10,18,270 रुपये की बचत की जा सकती है। यह कैलकुलेशन पेट्रोल की मुंबई में वर्तमान कीमत 106 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लगाई है। मतलब कि Tata Nexon EV चलाने पर हर साल लगभग 2,03,654 रुपये की बचत की जा सकती है।