नई Tata Harrier की बुकिंग हुई शुरू, ADAS फीचर्स समेत नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें सबकुछ
Tata Motors ने अपडेटेड 2023 Harrier SUV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
-
Tata Motors ने अपडेटेड 2023 Harrier SUV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड हैरियर में एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन बड़े बदलाव केबिन के अंदर और इसके ड्राइवर सेफ्टी डिपार्टमेंट में हैं। अब Tata Harrier में ADAS फंक्शन हैं। इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स, एक नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन भी शामिल है। यहां हम आपको 2023 अपडेटेड मॉडल के बारे में बता रहे हैं।
-
एसयूवी के अंदर बिल्कुल नया 7-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि डायरेक्शन, ट्रिप और डिस्टेंस आदि की जानकारी देता है। हैरियर अब iRA-कनेक्टेड कार सुइट मिलता है, जिसमें रिमोट कमांड, जियोफेंसिंग, ओटीए अपडेट व्हीकल डाय्गनॉज और सिक्योरिटी फीचर प्रदान करता है।
-
2023 Tata Harrier में यह सबसे बड़ा अपग्रेड लेवल 2 ADAS फंक्शंस मिलना है, जिससे फॉरवर्ड कॉलिशिन वार्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई-बीम असिस्ट लैंड डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट और रियर कॉलिशिन वार्निंग शामिल है।
-
फिलहाल Harrier में 1965cc का इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 3750 आरपीएम पर 170 पीएस की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.35 और एटी में 14.6 किमी का माइलेज प्रदान कर सकती है।