विज्ञापन

Selfiee Collection Day 1 : अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कैसा प्रदर्शन कर रही? जानें

आंकड़े देखकर लगता है कि फ‍िल्‍म ने पहले दिन सुस्‍त शुरुआत की है। एक्‍सपर्ट का मानना है कि अगर माउथ पब्लिसिटी होती है और ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़ि‍या रही, तो फ‍िल्‍म दम दिखा सकती है!

  • Selfiee Collection Day 1 : अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्‍टारर फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हिंदी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए साल 2023 की शुरुआत शानदार रही है। शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर कमाई कर रही है। ऐसे में ‘सेल्‍फी' से भी इंडस्‍ट्री उम्‍मीद लगा रही है। हालांकि एडवांस बुकिंग में फ‍िल्‍म बहुत कमाल नहीं दिखा पाई है। आंकड़े देखकर लगता है कि फ‍िल्‍म ने पहले दिन सुस्‍त शुरुआत की है। एक्‍सपर्ट का मानना है कि अगर माउथ पब्लिसिटी होती है और ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़ि‍या रही, तो फ‍िल्‍म दम दिखा सकती है!
  • सेल्‍फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है। उनकी पिछली फ‍िल्‍म 'जुग जुग जियो' बॉक्‍स ऑफ‍िस पर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, हालांकि अक्षय कुमार स्‍टारर 'गुड न्‍यूज' सुपरहिट रही थी, जिसे राज मेहता ने डायरेक्‍ट किया था। ऐसे में बॉलीवुड की उम्‍मीदें सेल्‍फी से हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फ‍िल्‍म का ट्रेलर और गाना, मैं खिलाड़ी-तू अनाड़ी पसंद किया गया है। फ‍िल्‍म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा जैसी अभिनेत्रियां भी भूमिका निभा रही हैं।
  • सेल्‍फी के पहले दिन के कलेक्‍शन के आंकड़े सामने आने लगे हैं। जाने-माने फ‍िल्‍म विश्‍लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है कि सेल्‍फी ने रिलीज के पहले दिन शाम 4.30 बजे तक 63 लाख रुपये बटोर लिए हैं। यह कमाई तीन नेशनल चेन्‍स, पीवीआर, आईनॉक्‍स और सिनेपॉलिस से है। वहीं, sacnilk की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेल्‍फी पहले दिन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
  • अक्षय कुमार की फ‍िल्‍मों के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल आई उनकी फ‍िल्‍में टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हाल में अक्षय कुमार ने सुर्खियां बटोरीं, जब फैंस को पता चला कि वह हेराफेरी 3 फ‍िल्‍म में दिखाई देंगे और फ‍िल्‍म की शूटिंग मुंबई में शुरू भी हो गई है। इस फ‍िल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल भी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे।
  • विश्‍लेषकों का मानना है कि सेल्‍फी को ऑन स्‍पॉट बुकिंग अच्‍छी मिली और माउथ पब्लिसिटी भी हुई, तो कलेक्‍शन में तेजी आ सकती है। एडवांस बुकिंग के मामले में यह फ‍िल्‍म अच्‍छा नहीं कर पाई। मुंबई समेत दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता और बाकी शहरों में फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग खराब रही। अगर ऑन स्‍पॉट बुकिंग भी बेहतर नहीं हुई तो फ‍िल्‍म अपनी शुरुआती दिनों में ही स्‍ट्रगल कर सकती है। तस्‍वीरें, @akshaykumar से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com