टीम से ड्रॉप होने की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में बहाया पसीना
सोशल मीडिया इस तरह की अफवाहों से भरा हुआ है कि रोहित शर्मा को ऐडिलेड वनडे में ड्रॉप किया जा सकता है.
-
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से सिर्फ रोहित शर्मा ने ही अभ्यास किया. इस दौरान गंभीर और चयनकर्ताओं की लंबी बातचीत हुई. इस दौरान जायसवाल भी खड़े रहे. गंभीर-चयनकर्ता और जायसवाल की बातचीत के बाद अफवाहें है कि रोहित को दूसरे वनडे से ड्रॉप किया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट: रेवस्पोर्ट्स वीडियो स्क्रीनग्रैब)
-
उल्लेखनीय है कि पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में कोहली शून्य पर आउट हो गए थे, जबकि गिल ने 18 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए. अय्यर भी बारिश से प्रभावित इस मैच में संघर्ष करते दिखे थे. लेकिन यह तीनों दूसरे ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए. (फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई)