NDTV Khabar

यूपी के वाराणसी को बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है रेकिट का डायरिया नेट जीरो कैंपेन

Updated: 03 अक्टूबर, 2023 04:04 PM

बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 के लॉन्च के दौरान, एनडीटीवी टीम ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा किया. यह जिला उन 25 जिलों में से एक है, जहां रेकिट ने दूसरे फेस में अपने डायरिया नेट ज़ीरो पहल का विस्तार किया है.

यूपी के वाराणसी को बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है रेकिट का डायरिया नेट जीरो कैंपेन

डायरिया नेट ज़ीरो प्रोग्राम पिछले साल उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य भर में 10 मिलियन लोगों को प्रभावित करना और अगले तीन सालों में डायरिया के 26 प्रतिशत बोझ को संज्ञान में लाना था.

यूपी के वाराणसी को बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है रेकिट का डायरिया नेट जीरो कैंपेन

प्रोग्राम में स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर दिया गया है. डायरिया नेट जीरो पहल की प्रगति जानने के लिए एनडीटीवी टीम वाराणसी पहुंची. जहां एक हैंड वॉश बूथ देखा जा सकता है, इसमे लोगों को हैंड वॉश और पर्सनल हाइजीन बनाए रखने के बारे में बताया जाता है.

यूपी के वाराणसी को बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है रेकिट का डायरिया नेट जीरो कैंपेन

इस पहल का लक्ष्य ग्रामीण आबादी को टारगेट करना है और इसलिए संदेश पहुंचाने के लिए स्थानीय माध्यमों को बेहतर जाना जाता है. बच्चों के बीच डायरिया मैनेजमेंट की रणनीतियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 25 जिलों में हजारों नुक्कड़ नाटक किए जाते हैं.

यूपी के वाराणसी को बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है रेकिट का डायरिया नेट जीरो कैंपेन

यह प्रोग्राम 20,000 'गुलाबी दीदी वॉलंटियर्स' के एक कैडर को भी सशक्त बनाता है जिन्हें डायरिया मैनेजमेंट में ट्रेंड किया जाता है और कम्‍युनिटी को पॉजिटिव मैसेज देने का काम सौंपा जाता है.

यूपी के वाराणसी को बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है रेकिट का डायरिया नेट जीरो कैंपेन

ये 'गुलाबी दीदी वॉलंटियर्स' घर-घर जाकर मैसेज फैलाते हैं और कम्‍युनिटी को डेटॉल डायरिया नेट जीरो किट देत हैं. इस किट में साबुन, सैनिटाइजर, जिंक, ओआरएस और हिंदी में लिखी एजुकेशन मटेरियल शामिल है ताकि इसे समझना आसान हो सके.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com