विज्ञापन

दिल्ली में बारिश की चपेट में आकर जलने से पहले गल गया रावण

दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई. अचानक हुई बारिश के कारण दशहरा उत्सव के लिए बनाए गए रावण के पुतले गीले होने से खराब हो गए

  • दिल्ली में आज अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी, लेकिन बारिश की वजह से दशहरे के पहले ही रावण के पुतले गल गए.
  • देशभर में कलाकारों ने बड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ रावण के पुतले बनाए थे, जिन्हें दशहरे के दिन जलाया जाना था
  • 2 अक्टूबर को दशहरा है और बारिश से मैदानों में पानी भर गया, इन्हीं मैदानों में रावण दहन होना है.
  • आज दिल्ली में अचानक हुई बारिश ने दशहरा उत्सव में खलल डालने का काम कर दिया है. जिससे लोगों को निराश होना जाहिर है
  • दिल्ली की बारिश में चपेट में आया हर छोटा बड़ा रावण बारिश ने गला दिया, जिन्हें कई दिनों से बना के अंतिम रूप दिया जा चुका था.
  • बारिश की वजह से बाहर मैदान में रखे ज्यादातर रावण खराब हो गए. वहीं अंदर रखे रावण बारिश से बचने में कामयाब रहे.
  • दशहरे पर दहन के लिए रावण के पुतलों को बड़े खूबसूरत अंदाज में बनाया गया था. जिन्हें खराब होते देख कई लोगों को दुख हुआ
  • रावण दहन से पहले पुतलों को अंतिम रूप देता कलाकार, दशहरे पर पूरे देश में रावण के पुतले जलाए जाते हैं.
  • बारिश से रामलीला मैदान में चारों तरफ पानी भर गया है. कई जगहों पर कीचड़ भी फैल गया है.
  • दशहर उत्सव के लिए रावण के पुतले को उसके ठिकाने पर पहुंचाते हुए शख्स. दशहरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
  • दशहरे के दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले लगाए जाते हैं वहां कीचड़ और पानी का असर साफ दिखाई दे रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com