विज्ञापन

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी मैसूर में सुत्तूर मठ के दर्शन करते और श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी का आशीर्वाद लेते नज़र आए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर है. भारत जोड़ो यात्रा का आज 26वां दिन है, उनकी यात्रा केरल से अब कर्नाटक की ओर बढ़ गई हैं. वहीं आज उन्होंने कर्नाटक के मैसूर में सुत्तूर मठ के दर्शन किए और श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी का आशीर्वाद लिया.

  • राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैसूर में सुत्तूर मठ के दर्शन किए और श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी से मुलाकात की.
  • सुत्तूर मठ में शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी.
  • वहीं कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी से आशीर्वाद लेते हुए नज़र आए.
  • नवरात्रि उत्सव के कारण श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी ने देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति के साथ नेता को सम्मानित किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com