Pathaan Collection : 1000 करोड़ कमाने से कितनी दूर है शाहरुख खान की फिल्म, जानें 18वें दिन की कमाई
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में यशराज फिल्म्स की इस मूवी ने सफलता का ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने आलोचकों को ‘खामोश' कर दिया है।
-
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में यशराज फिल्म्स की इस मूवी ने सफलता का ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने आलोचकों को ‘खामोश' कर दिया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने अबतक सैकड़ों करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो पठान अब 1 हजार करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ गई है। पठान के कलेक्शन (Pathaan collection Day 18) से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल हम आपको देने जा रहे हैं।
-
शाहरुख खान की फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। तीसरे सप्ताह की शुरुआत में फिल्म थोड़ी सुस्त नजर आई थी, लेकिन शनिवार को इसके कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शुरुआती अनुमानों में पता चला है कि फिल्म पठान ने अपनी रिलीज के 18वें दिन भारत में डबल डिजिट में कमाई की।
-
शाहरुख खान की फिल्म भारत के अलावा विदेशों में भी अच्छा करोबार कर रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। पठान ने अपने तीसरे शुक्रवार को भारत में 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म की निर्माता यशराज फिल्म्स के मुताबिक पठान ने दुनियाभर में 901 करोड़ रुपये की कमाई की है। इनमें 558.40 करोड़ रुपये भारत में और 342.60 करोड़ रुपये विदेशों में) कलेक्ट किए गए हैं।
-
पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन एक हजार करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ गया है। अभी शनिवार के वर्ल्डवाइड आंकड़े आना बाकी है। क्योंकि दिन शनिवार था और कलेक्शन अच्छा होने की उम्मीद है, ऐसे में यह माना जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में पठान का कलेक्शन दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये पहुंच सकता है।
-
ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म पठान को विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग' रिलीज होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था। तमाम संगठनों ने इस गाने में दीपिका के ड्रेस के कलर को लेकर विवाद खड़ा किया, जिसने इस फिल्म को सुर्खियां भी दीं। तस्वीरें, yashrajfilms.com से।