10 हजार सस्ता मिल रहा OnePlus का 40 इंच स्मार्ट टीवी, खरीदने के लिए मची लूट
फ्लिपकार्ट पर OnePlus Y1 40 inch Smart TV खरीदने का किफायती मौका है।
-
बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI या ICICI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (लगभग 1500 रुपये) का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 17,499 रुपये हो जाएगी। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। एमआरपी और बैंक ऑफर के बाद कीमत 10,500 रुपये कम हो जाएगी।