Odisha Train Accident: कितना भीषण है ओडिशा ट्रेन हादसा, आसमान से दिखा ये मंजर
Updated: 03 जून, 2023 01:45 PM
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के बाद हुए भीषण हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 803 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
आसमान से ली गई इन तस्वीरों में ओडिशा ट्रेन हादसे का मंजर बेहद खौफनाक दिख रहा है.
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे.
रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी प्रखंड के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए भयानक रेल हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जताया है. शुक्रवार का हादसा भारत में हुई अब तक की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक है.