विज्ञापन

10 हजार साल में पहली बार पृथ्‍वी के करीब से गुजरा सबसे पावरफुल GRB, सूर्य भी हुआ ‘फेल', जानें इसके बारे में

पिछले साल अक्‍टूबर में खगोलविदों को पृथ्‍वी के बेहद करीब एक गामा-रे बर्स्‍ट (gamma-ray burst) का पता चला था। यह इतिहास का सबसे शक्तिशाली बर्स्‍ट था।

  • बात पिछले साल अक्‍टूबर की है। खगोलविदों को पृथ्‍वी के बेहद करीब एक गामा-रे बर्स्‍ट (gamma-ray burst) का पता चला था। गामा-रे बर्स्‍ट को ब्रह्मांड में होने वाले सबसे बड़े विस्‍फोटों में से एक माना जाता है। यहां मतलब किसी धमाके से नहीं है बल्कि उस असीम ऊर्जा से है, जो बहुत तेजी से गुजर जाती है। यह इतनी पावरफुल होती है कि पल भर में हमारी पृथ्‍वी को खत्‍म कर दे। गामा-रे बर्स्‍ट सेकंडों के लिए होते हैं और सूर्य से भी कई गुना अधिक चमक बिखेर जाते हैं। वैज्ञानिकों ने जिस बर्स्‍ट का पता लगाया, वह इतिहास में दर्ज सबसे पावरफुल बर्स्‍ट था। उसके असर से दुनियाभर की गामा-रे डिटेक्‍टर दूरबीनें चमक उठी थीं यानी उन्‍होंने बर्स्‍ट को नोटिस किया था। अब इसके बारे में कुछ और जानकारियां सामने आई हैं।
  • गामा रे (Gamma Rays) प्रकाश का सबसे ज्यादा ऊर्जा वाला रूप होती हैं। इनकी एनर्जी साधारण रूप से दिखने वाली रोशनी से खरबों गुना ज्यादा होती है। रिसर्चर्स ने खुलासा किया है कि अक्‍टूबर 2022 में स्‍पॉट किया गया गामा-रे बर्स्‍ट (GRB) अब तक का सबसे चमकीला GRB था। इस तरह के किसी भी बर्स्‍ट के मुकाबले वह 70 गुना तेज था। बर्स्‍ट को वैज्ञानिकों ने GRB 221009A नाम दिया था। अमेरिकी अंंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने अपने ब्‍लॉग में इसके बारे में डिटेल में बताया है।
  • नासा ने लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एरिक बर्न्स के हवाले से लिखा है कि GRB 221009A इंसानी सभ्‍यता शुरू होने के बाद से हुए एक्‍स-रे और गामा-रे विस्‍फोटों में सबसे ज्‍यादा पावरफुल था। रिसर्च टीम ने ऐसे 7000 से ज्‍यादा GRB को परखा। रिसर्चर्स को पता चला है कि GRB 221009A जैसी घटना हर 10 हजार साल में एक बार होती है।
  • नासा ने कहा है कि GRB 221009A बर्स्‍ट इतना ज्‍यादा रोशन था कि उसने इसे डिटेक्‍ट करने वाले ज्‍यादातर इंस्‍ट्रूमेंट्स को फेल कर दिया। वह बर्स्‍ट की तीव्रता का रिकॉर्ड ही नहीं कर पाए। हालांकि वैज्ञानिकों ने नासा के फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप के डेटा की मदद से GRB 221009A बर्स्‍ट को समझने की कोशिश की। रिसर्चर्स ने अपने निष्‍कर्ष अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की हाई एनर्जी एस्ट्रोफिजिक्स डिवीजन की बैठक में पेश किए हैं।
  • गैजेट्स 360 हिंदी ने आपको अक्‍टूबर में ही इस बर्स्‍ट के बारे में बता दिया था। नासा ने कहा है कि GRB 221009A से जो सिग्‍नल पृथ्‍वी पर पहुंचे, वह 1.9 अरब साल दूर से ट्रैवल कर रहे थे। वह बर्स्‍ट 2 सेकंड से कुछ देर तक चला था और इतिहास के सबसे लंबे जीआरबी विस्‍फोट के रूप में रिकॉर्ड किया गया। जैसे ही सिग्‍नल हमारे सौर मंडल से गुजरे नासा के फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप, नील गेहरल्स स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी और विंड स्पेसक्राफ्ट समेत अन्य ऑब्‍जर्वेट्री ने सिग्‍नल को कैच कर लिया। तस्‍वीरें, नासा, Unsplash व अन्‍य से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com