राजस्थान में मिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त, देखें हादसे की तस्वीरें
राजस्थान में मिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त, देखें हादसे की तस्वीरें राजस्थान में मिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त, देखें हादसे की तस्वीरें जून 13, 2016 12:52 pm IST Published On जून 13, 2016 12:52 pm IST Last Updated On जून 13, 2016 14:02 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email जोधपुर में मिग-27 विमान गिर गया। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यह विमान एक इमारत पर गिरा, जिसमें दो या तीन लोगों के घायल होने की खबर है। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। यह विमान ट्रेनिंग मिशन पर था। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यह विमान रनवे से 7 किलोमीटर दूर एक इमारत पर 11.32 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email जानकारी के मुताबिक, इंजन फेल होने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की जा रही थी। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email गौरतलब है कि यह काफी पुराना विमान है। यह अपनी आखिरी सांसें गिन रहा था। इसे अपग्रेड करके उड़ाया जा रहा था। यह विमान रूस में बना था।