विज्ञापन

Kisan march: बॉर्डर सील-फोर्स तैनात... किसानों का दिल्‍ली मार्च आज

MSP गारंटी कानून, कर्ज माफी समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसानों ने आज ‘दिल्ली चलो' मार्च का आयोजन किया है. जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, समेत दिल्‍ली के आसपास के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • प्रदर्शनकारी किसानों के निर्धारित 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी गई है. फोटो: पीटीआई
  • अंबाला और कैथल जिलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिससे पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. फोटो: एएनआई
  • मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के तौर पर बड़े-बड़े पत्‍थर रखे गए हैं. फोटो: पीटीआई
  • किसानों को रोकने के लिए सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं. फोटो: एएनआई
  • पुलिस ने जींद, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र और सिरसा जिलों में पंजाब के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर भी व्यापक इंतजाम किए हैं. फोटो: एएनआई
  • अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं और बड़ी संख्या में एसएमएस करने की सुविधा 13 फरवरी तक निलंबित कर दी गई है. फोटो: एएनआई
  • विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. फोटो: पीटीआई
  • दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-बहादुरगढ़ मार्गों पर अर्द्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है. फोटो: पीटीआई
  • 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर बहुस्तरीय बैरिकेडिंग की गई है. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com