विज्ञापन

वाराणसी, बिहार और उत्तराखंड में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई इस पावन मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.

  • सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का महत्व बहुत ही ज्यादा है. इस दिन कार्तिक मास का अंतिम का अंतिम स्नान होता है.
  • इसी दिन देव दिवाली मनाई जाती है, सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक सिंह की जयंती मनाई जाती है.
  • तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु भारी भीड़ में गंगा स्नान कर रहे हैं.
  • ऐसा माना जाता है कि इससे चित्त और मन प्रसन्न होता है, साथ ही साथ पवित्रता बनी रहती है.
  • हिंदू धर्म में देव दीपावली का विशेष महत्व होता है. दीपावली के बाद कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर देव दिवाली मनाई जाती है.
  • कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव ने देवताओं को त्रिपुरासुर नाम के राक्षस के आतंक से मुक्ति दिलाई थी जिसकी खुशी में बैकुंठ लोक में देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थीं.
  • भारत में भगवान शिव की नगरी काशी, हरिद्वार, प्रयागराज में धूमधाम से देव दीपावली मनाई जाती है.
  • ओडिशा के भुवनेश्‍वर में कार्तिक पूर्णिमा पर बोइता बंदना मनाया गया. यहां पर श्रद्धालुओं ने दया नदी में पूजा-अर्चना की.
  • 'बोइता बंदना' (नावों की पूजा) ओडिशा का एक पारंपरिक त्योहार है, जिसमें लोग सजावट करते हैं और अपने पूर्वजों की याद में छोटी नावें नदी में तैराते हैं.
  • पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अजॉय नदी में पवित्र डुबकी लगाई.
  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में 'कार्तिक पूर्णिमा' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई.