विज्ञापन

श्रीलंका में भारत : टेस्ट सीरीज की तैयारी में विराट कोहली के मैन इन ब्लू

श्रीलंका में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया 6 अगस्त से श्रीलंका प्रेसीडेंट्स-XI के खिलाफ शुरू होने वाले वार्म अप मैच की तैयारी में जुटी।

  • बांग्लादेश में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। एक पारी में वह केवल 14 रन ही बना पाए थे, लेकिन अब श्रीलंका में उनसे काफी उम्मीदें हैं। श्रीलंका में 12 अगस्त से तीन टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होनी है।
  • श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार बतौर कप्तान विरोट कोहली खेलेंगे। कोहली की कोशिश होगी की वह यहां पर अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे किए गए प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में विरोट ने चार टेस्ट सेंचुरी बनाई थी।
  • रोहित शर्मा, श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के मूड में हैं। पिछले 12 टेस्ट मैचों में रोहित एक भी अर्द्धशतक तक नहीं बना पाए हैं।
  • शिखर धवन एक बार फिर अपने फॉर्म को साबित करना चाहते हैं...बांग्लादेश के खिलाफ जून में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोका था, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वह नाकाम रहे थे। बायें हाथ के इस बल्लेबाज का प्रयास रहेगा कि वह अपना मोमंटम बरकरार रख सके।
  • पिछले 18 महीनों में मुरली विजय ने भारत के अहम रन बनाने वाले बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के कामयाब दौरे के बाद मुरली विजय श्रीलंका दौरे पर नजर बनाए हुए हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com