बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
बदलते मौसम के साथ ही हमारे सेहत पर भी उसका असर दिखाई देता है. खासतौर से फरवरी से मार्च का महीना जिसमें कभी ठंड तो कभी गर्मी लगती है. इस मौसम में लोग सर्दी, खासी, जुकाम जैसी बीमारियों का शिकार होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखें. जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है. इस मौसम में सर्दी, खांसी के अलावा बुखार होना आम बात है. ऐसे में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी डाइट का रखें. आज हम आपको बताएंगे बदलते मौसम में आपको कैसी डाइट लेनी चाहिए.
-
बदलते मौसम में आप च्यवनप्राश का सेवन कर सकते हैं. रात में सोने से पहले दूध के साथ इसका सेवन करें. ये जिन तत्वों को मिलाकर बनता है उनकी तासीर गर्म होती है.च्वनप्राश को आयुर्वेद में भी एक औषधि माना गया है. सर्दी खांसी में च्वनप्राश का सेवन करने से आराम मिलता है.
-
बदलते मौसम में आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है. आपको अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना होता है जो आपको बीमारियों से दूर रखने में मदद करें. इस मौसम में आप रोजाना हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. इसकी तासीर गर्म होती है और साथ ही हल्दी में पाए जाने वाले एंटीबायोटिक गुण आपको कई तरह के इंफेक्शन से भी बचाते हैं.
-
इस मौसम में आने वाली फल और सब्जियां भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती हैं. इसलिए आप अपनी डाइट में रोज 1 सेब शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा मौसमी सब्जियों का सेवन भी फायदेमंद माना जाएगा. इससे इम्यूनिटी स्ट्रांग होने के साथ ही आप कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहेंगे.