Hyundai ने भारतीय बाजार में नई Hyundai Verna को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इस सेडान को ऑनलाइन महज 25 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं। आइए Hyundai Verna के फीचर्स और बुकिंग से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hyundai Verna में 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 RPM पर 160 PS की पावर और 1500-3500 RPM पर 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT का सपोर्ट मिलता है।
Hyundai Verna में 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6300 RPM पर 115 PS की पावर और 5500 RPM पर 143.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT का सपोर्ट मिलता है।
नई हुंडई वर्ना में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच HD ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्वीटर के साथ फ्रंट और रियर स्पीकर और स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Hyundai Verna में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल (HAC), 4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) दिया गया है।