विज्ञापन

हेल्दी रहने के लिए एक दिन में कितना पोषण चाहिए होता है?

एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है स्वस्थ आहार का लेना व्यक्ति अगर सही पोषण का इस्तेमाल करता हैं तो वह कई बीमारियों से बच सकता है. दरअसल हम अपनी डेली लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमें ध्यान ही नहीं रहता की हमने क्या खाया और क्या खाना चाहिए इससे हमारा शरीर दिनों दिन बीमारियों के गिरफ्त में आता जाता है और हम इन सबसे बेखर रहते है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही पोषण आहार के बारे में बताते हैं जिनका सेवन आपको जरूर करना चाहिए.

  • वो व्यक्ति जो हर रोज फिजिकली एक्टिव रहता है और एक्सरसाइज करता है उसको एक दिन में 2680 ग्राम कैलोरी की जरूरत होती है.
  • वो महिलाएं जो हर रोज फिजिकली एक्टिव रहती हैं और एक्सरसाइज करता है उसको एक दिन में 2125 ग्राम कैलोरी की जरूरत होती है.
  • जो महिलाएं कम फिजिकली एक्टिव होती हैं और एक्सरसाइज नहीं करती हैं उनको कम पोषण की जरूरत होती है. बता दें उनको कुल 1660 ग्राम कैलोरी की आवश्यकता होती है.
  • जो व्यक्ति कम फिजिकल एक्टिव होती हैं और एक्सरसाइज नहीं करते हैं उनको कम पोषण की जरूरत होती है. बता दें उनको कुल 2080 ग्राम कैलोरी की आवश्यकता होती है.
  • अगर आपको एक दिन में 2000 कैलोरी का सेवन करना है तो आपको अपनी थाली में खाने के पोर्शन को इस तरह से बांटना है कि आपको हेल्दी डाइट के साथ भरपूर कैलोरी भी मिल सके.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com