होमफोटो2020 इन सितारों के लिए रहा खास, जानें कौन-कौन शादी के बंधन में बंधा..
2020 इन सितारों के लिए रहा खास, जानें कौन-कौन शादी के बंधन में बंधा..
2020 भले ही कोरोना के कारण कई दर्दनाक यादें देकर जा रहा हो, लेकिन ये साल कई सितारों के लिए बेहद खास भी रहा है. इसकी वजह इन सितारों का इस साल शादी के बंधन में बंधना है. आइए आपको बताते हैं, इस साल कौन-कौन शादी के बंधन में बंधा.
फिल्म 'बाहुबली' से फेम पाने वाले राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज के साथ 8 अगस्त को सात फेरे लिए. कोरोना के कारण शादी में ज्यादा लोग जमा नहीं हो पाएं, लेकिन दोनों सितारों ने शादी कर जिदंगी भर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.