विज्ञापन

चाहिए शिल्पा शेट्टी जैसी फिगर तो जानें उनका ब्रेकफास्‍ट सीक्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 50 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितनी फिट और खूबसूरत दिखती हैं, उतना ही ध्यान अपनी सेहत पर देती हैं. theshilpashetty/Instagram
  • शिल्पा शेट्टी अपने दिन की शुरुआत नोनी जूस के साथ करती हैं , इसके साथ वो लगभग डेढ़ गिलास गुनगुना पानी पीती हैं. theshilpashetty/Instagram
  • इसके बाद वो ऑयल पुलिंग करती हैं. आपको बता दें कि ये एक आयुर्वेदिक तरीका है जिसमें वह 5-10 मिनट तक ठंडा नारियल तेल मुंह में घुमा कर कुल्ला करती हैं. theshilpashetty/Instagram
  • इसके बाद वे एलोवेरा जूस लेती हैं जिसमें वो तुलसी के पत्तों, गुड़ और अदरक को साथ में मिलाकर पीती हैं. theshilpashetty/Instagram
  • शिल्पा अपने नाश्ते में फाइबर से भरपूर चीजें लेती हैं जैसे ताजे फल, ओट्स और म्यूसली. theshilpashetty/Instagram
  • जब उन्हें सुबह जल्दी होती है तो वो स्मूदी लेती हैं. जिसमें वो बादाम दूध, ओट्स, केला, शहद और दूसरे कुछ फल मिलाती हैं.theshilpashetty/Instagram
  • वो मिड मॉर्निंग में दोबारा हल्का नाश्ता करती हैं, जिसमें वो होल व्हीट एवाकॉडो टोस्ट और दो अंडे खाती हैं. theshilpashetty/Instagram
  • वो शक्कर से दूर रहती हैं और उसकी जगह शहद, गुड़ या कोकोनट शुगर का इस्तेमाल करती हैं. theshilpashetty/Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com