Bigg Boss 16 में इन हसीनाओं को अग्रेजी बोलना पड़ा भारी, मिली सजा
बिग बॉस के घर में हिंदी बोलने के लिए कहा जाता है। अब, यदि किसी को हिंदी भाषा आती है और वह अग्रेजी या किसी अन्य भाषा में बात करता है, तो बिग बॉस उसे डांटते दिखाई देते हैं।
-
Bigg Boss 16 को शुरू हुए एख महीना होने वाला है और शो हर सीजन की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर कई चीजों के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच नोक-झोंक भी हो रही है। इस सीजन में बिग बॉस बहुत ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और कंटेस्टेंट की आए दिन किसी न किसी बात पर क्लास ली जा रही है। हर सीजन की तरह इस बार भाषा को लेकर भी कई कंटेस्टेंट बिग बॉस के गुस्से की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि बिग बॉस के घर में हिंदी बोलने के लिए कहा जाता है। अब, यदि किसी को हिंदी भाषा आती है और वह अग्रेजी या किसी अन्य भाषा में बात करता है, तो बिग बॉस उसे डांटते दिखाई देते हैं। यहां हम आपको Bigg Boss 16 सीजन के उन कंटेस्टेंट के बारे में बता रहे हैं, जो भाषा को लेकर बिग बॉस की डांट खा चुके हैं। हमनें कुछ पुराने सीजन के कंटेस्टेंट को भी इस लिस्ट में जोड़ा है।
-
निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia): निमृत कौर आहलुवालिया शो में कई बार अग्रेजी में बोलती नजर आती हैं और इसके लिए बिग बॉस उन्हें कई बार टोक भी चुके हैं। उन्हें कई बार हिंदी बोलने के लिए बोला जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद वह अग्रेजी बोल देती हैं। बात न मानने के लिए बिग बॉस ने एक्ट्रेस को सजा हाथ जोड़कर अगले आदेश तक यह कहने का आदेश दिया है कि "भारत मैं इस हिंदी शो में आई,लेकिन मुझसे हिंदी नहीं बोली जाती, प्लीज मुझे माफ करें।"