विज्ञापन

Asur 2 ने जीता दर्शकों का दिल! हासिल की रिकॉर्ड व्‍यूअरशिप, सीरीज को मिले कितने व्‍यूज? जानें

1 जून से जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आई ‘असुर 2' ने रिकॉर्ड तोड़ व्‍यूअरशिप हासिल की है।

  • असुर 2 (Asur 2)। ओटीटी दर्शकों के बीच आजकल इसी वेब सीरीज की चर्चा है। लोग इस क्राइम थ्रिलर के बारे में बात कर रहे हैं। डायलॉग्‍स पसंद किए जा रहे हैं। असुर 2 के कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ हो रही है। 1 जून से जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आई ‘असुर 2' ने रिकॉर्ड तोड़ व्‍यूअरशिप हासिल की है। इस सीरीज को कितने व्‍यूज मिले हैं, आइए जानते हैं।
  • मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने कहा है कि ‘असुर 2' पिछले 2 हफ्तों में भारतीय स्ट्रीमिंग चार्ट में सबसे ऊपर है। इस सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। उनका साथ दिया है अनुप्रिया गोयनका, रिधि डोगरा और अमेय वाघ जैसे कलाकारों ने।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने ऑरमैक्स मीडिया का हवाला देते हुए बताया है कि 29 मई से 4 जून वाले वीक में ‘असुर 2' को 50 लाख बार देखा गया। ये 50 मिलियन व्‍यूज असुर 2 के पहले 5 ऐपिसोड्स से हासिल हुए थे। गौरतलब है कि असुर 2 की स्‍ट्रीमिंग 1 जून से शुरू हुई थी। पहले सिर्फ 2 ऐपिसोड रिलीज किए गए थे। दर्शकों की डिमांड पर सभी ऐपिसोड्स को रिलीज कर दिया गया।
  • जैसे ही जियो सिनेमा ने असुर 2 के सभी ऐपिसोड्स को रिलीज किया, शो को देखने वाले दर्शकों की संख्‍या में उछाल दर्ज किया गया। 5 जून से 11 जून वाले वीक के दौरान ‘असुर 2' को 70 लाख बार देखा गया। इस तरह शुरुआत के 11 दिनों में असुर 2 की कुल व्‍यूअरशिप 1 करोड़ 20 लाख हो गई है।
  • जितनी बात इस सीरीज को लेकर हो रही है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि असुर 2 की व्‍यूअरशिप में अभी और इजाफा होगा। इस सीरीज को माउथ पब्लिसिटी भी काफी मिल रही है। सीरीज में काम कर रहे कलाकारों की तारीफ हो रही है। दूसरा सीजन ऐसे मोड़ पर खत्‍म हुआ है, जहां से इसके तीसरे भाग के रिलीज होने की भी पूरी उम्‍मीद है। तस्‍वीरें, जियो सिनेमा से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com