एक नज़र सितारों के डे आउट लुक पर, देखें तस्वीरें
Updated: Jul 07, 2022 14:01 IST गुरुवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड सितारों को शहर के अलग-अलग हिस्सों पर देखा गया.
एयरपोर्ट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नज़र आए.
कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह को परिवार के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया.
सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘हिट' का प्रमोशन करते नज़र आए.
प्रमोशन के दौरान सिल्वर टॉप और ब्लैक पैंट में सान्या स्टनिंग लग रही थीं.
वहीं राजकुमार राव ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट में कूल लग रहे थे.
नताशा पांड्या बांद्रा में जिम के बाहर नज़र आईं.
बांद्रा में एक सैलून के बाहर नुसरत भरूचा को देखा गया.
व्हाइट कलर की ड्रेस में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बांद्रा में जिम के बाहर रिया चक्रवर्ती को देखा गया.
ऑल रेड कलर के आउटफिट में करण काफी कूल लग रहे थे.
करण जौहर बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर नज़र आए.
अंधेरी में एक्टर टाइगर श्रॉफ को देखा गया.
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ बांद्रा के बस्तियन में नज़र आए.
नेहा शर्मा बांद्रा में जिम के बाहर नज़र आईं.
सनी लियोनी को परिवार के साथ अंधेरी में देखा गया.
उर्फी जावेद को अंधेरी में देखा गया.
आदित्य रॉय कपूर टी सीरीज ऑफिस के बाहर नज़र आए.
