विज्ञापन

NZ Vs Ind: तस्वीरों में देखें 'पैसा वसूल' मैच के खास लम्हे...

कोटला वनडे में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर 5 मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. (फोटो सौजन्य: BCCI)

  • टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
  • पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्टिल को आउट कर उमेश यादव ने टीम इंडिया को मजेदार शुरुआत दिलाई.
  • हालांकि केन विलियम्सन और टॉम लाथम क्रीज पर डटे रहे और 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की.
  • लेकिन लाथम को पवेलियन भेजकर केदार जाधव ने इनके जमे जमाये खेल को तोड़ दिया.
  • इस मैच में केन विलियम्सन ने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा.
  • न्यूजीलैंड को झटके पे झटका देते हुए अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लपके.
  • मिश्रा (3/60) और जसप्रीत बुमराह (3/35) के सौजन्य से टीम इंडिया ने कीवियों को 249/9 पर समेट दिया.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बावजूद चोटिल होकर आउट हुए.
  • कोटला का शोर उस वक्त थम गया जब मिचेल सैंटनर ने कोहली को आउट किया.
  • नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद कैप्टन कूल धोनी और जाधव ने लय बरकरार रखते हुए मीडिल ओवर्स में रन जोड़े.
  • न्यूजीलैंड के गुप्टिल ने महज़ 6 रन देकर 2 विकेट चटका दिए.
  • इन सबके बीच धोनी ने भारत की जीत की उम्मीद बरकरार रखी.
  • 40वें ओवर में टिम साउदी ने एमएस धोनी (39 रन, 65 गेंद, 3 चौके) का शानदार कैच लेकर भारत को तगड़ा झटका दिया.
  • उमेश यादव और हार्दिक पाड्या की जोड़ी ने 9 रन जोड़े और उम्मीद कायम रखी.
  • टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन वह केवल 3 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई. उमेश यादव 18 रन पर नाबाद रहे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com