सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) का नया गाना 'गल्ला करदी' (Gallan Kardi) रिलीज हो गया है. यह गाना मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी बी (Jazzy B) के गाने 'दिल लुटेया' ( Dil Luteya) का रीमेक है. लेकिन इसको इस फिल्म में शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया है. कमाल की बात यह है कि 'गल्ला करदी' (Gallan Kardi) में सैफ अली खान के अलावा जैजी बी भी अपना जलबा बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है.
Kapil Sharma की गोद में खेलती नजर आईं उनकी बेटी, पहली Photo और Video हुए वायरल
'गल्ला करदी' (Gallan Kardi) सॉन्ग को कुछ ही घंटे में 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) के इस गाने को जैजी बी और ज्योतिका टंगरी ने मिलकर गाया है, जबकि इसका रैप मम्जी स्ट्रेंजर ने किया है. प्रेम और हरदीप ने इसमें संगीत दिया है. कुल मिलाकर 'जवानी जानेमन' का यह सॉन्ग यूट्यूब पर छा गया है.
भारती सिंह ने इस शख्स से कहा 'I Love You' तो जवाब मिला- औकात देखकर बात किया कर...देखें Video
इससे पहले फिल्म 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अलावा एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewalla) भी नजर आएंगी. नितिन कक्कड़ ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. बता दें कि सैफ अली खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं