विज्ञापन

हैंडस्टेंड करना चाहते हैं मिनटों में तो योगा एक्सपर्ट ने बताई एक खास युक्ति, बस इन 10 स्टेप में सीख जाएंगे, मिलेंगे इतने सारे फायदे

How to do handstand : कई सारे सेलिब्रिटीज और फिटनेस फ्रीक लोगों को आपनेहैंडस्टैंड करते हुए देखा होगा, लेकिन हैंडस्टैंड किया कैसे जाता है और उसके फायदे क्या है आइए हम आपको बताते हैं.

हैंडस्टेंड करना चाहते हैं मिनटों में तो योगा एक्सपर्ट ने बताई एक खास युक्ति, बस इन 10 स्टेप में सीख जाएंगे, मिलेंगे इतने सारे फायदे
हैंडस्टेंंड करना चाहते हैं तो ये स्टेप करें फॉलो.

Headstand with easy steps: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट (Fit) रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. इसके लिए लोग तरह-तरह की एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं और अपनी बॉडी के फैट को मेंटेन रखते हैं. इन्हीं में से एक एक्सरसाइज है हैंडस्टैंड या शीर्षासन, जिसे करने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा मिलता है. इससे वेट मैनेजमेंट होता है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और महिला और पुरुष दोनों इस हेडस्टैंड (Headstand) को कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर हैंडस्टैंड को करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी आसानी से हैंडस्टैंड कर सकते हैं.


कैसे करें हैंडस्टैंड
इंस्टाग्राम पर junedfitness नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे आप आसान तरीके से हैंडस्टैंड कर सकते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथों का इस्तेमाल करके धीरे-धीरे स्टेप लेकर हैंडस्टैंड कर रहा है और एक दीवार के सहारे उल्टा खड़ा हो गया. इसी तरह से उन्होंने कई तरह से हैंडस्टैंड करना बताया. सोशल मीडिया पर हैंडस्टैंड करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 117000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



हैंडस्टैंड करने के फायदे
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हैंडस्टैंड करने से आपके शरीर को अद्भुत फायदे हो सकते हैं. इससे ऊपरी शरीर की ताकत बढ़ती है, मांसपेशियों में मजबूती आती है और जकड़न कम होती है. इतना ही नहीं इससे आपकी बॉडी को बैलेंस करने में भी मदद मिलती है. कलाई, कंधे, टखने और कूल्हों को मजबूती मिलती है, तनाव से राहत मिलती है. हैडस्टैंड  कोर कंडीशनिंग के लिए भी बहुत फायदेमंद माना गया है. इससे बॉडी में फ्लैक्सिबिलिटी आती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हड्डियों को भी मजबूती मिलती है. कई रिपोर्ट्स में यह बात साबित हो चुकी है कि हैंडस्टैंड करने से एंटी एजिंग यानी कि उम्र के बढ़ते संकेत को भी कम किया जा सकता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com