विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

Year Ender 2023: दिल्ली मेट्रो से लेकर सेलेब ऑरी रहे 2023 में सबसे ज्यादा वायरल, इन ट्रेंड ने इस साल को बनाया सबसे चर्चित

Internet Sensations of 2023: आज की दुनिया में इंटरनेट सेकंड सोसायटी की तरह बन चुका है. आइए आपको बताते हैं साल 2023 के कुछ खास इंटरनेट सेंसेशन ट्रेंड के बारे में.

Year Ender 2023: दिल्ली मेट्रो से लेकर सेलेब ऑरी रहे 2023 में सबसे ज्यादा वायरल, इन ट्रेंड ने इस साल को बनाया सबसे चर्चित
Sensations of Internet: इस साल इंटरनेट पर ट्रेंडिंग रहीं ये चीजें.

अंकित श्वेताभ: साल 2023 इंटरनेट पर वायरल चीजों के लिए बहुत खास रहा. अब कुछ ही दिनों में 2024 आने वाला है. पिछले कुछ दिनों में सबसे चर्चित घटनाएं 2023 में हुई. इस साल इंटरनेट जगत (Internet World of AI) में एआई की मदद से लोगों ने वीआर में क्रिकेट मैच (VR Cricket Match) का मजा लिया. यही वजह है कि 2023 लोगों को याद रखने वाला साल रहेगा, क्योंकि खबरों में भी यह साल खूब छाया रहा. आपको बताते हैं कि इस साल डिजिटल दुनिया में किन घटनाओं (Digital World Incidents) का बोलबाला रहा.

साल 2023 के खास इंटरनेट सेंसेशन | Special Internet Sensations of 2023

दिल्ली मेट्रो

साल 2023 में दिल्ली मेट्रो बहुत ज्यादा चर्चा में रही. इंटरनेट पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो से जुड़े वायरल वीडियो (Delhi Metro Viral Video) को काफी सर्च किया. खासतौर से कपल्स से जुड़ी वीडियोज इंटरनेट पर बहुत ज्यादा देखी गई.

Latest and Breaking News on NDTV
इंफोसिस ओनर

नारायण मूर्ति भी साल 2023 में बहुत चर्चा में रहे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि भारत के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की कोशिश करनी चाहिए. 

कौन है ऑरी

सोशल मीडिया पर पैपराजी आजकल सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इन्होंने ऑरी को रातों रात फेमस बना दिया. इन्हें इंटरनेट का मिस्ट्री मैन भी माना जाता है. किसी को नहीं पता है कि आखिर ऑरी कौन है और किस सेलेब से जुड़े हैं, पर उनकी फोटोज हर बड़े सेलिब्रिटीज के साथ आती हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ

2023 के सबसे टॉप मिम्स में से एक जस्ट लूकिंग लाइक अ वाओ रहा. दिल्ली में एक कपड़े की दुकान की मालकिन ने इसे कहा था जो आज भी बहुत वायरल है. इसे रातों रात फेमस करने में दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई.

ट्विटर से एक्स

इंटरनेट की जगत में सबसे बड़ी और जरूरी घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com