World Ocean Day 2020: हर साल 8 जून को वर्ल्ड ओशियन डे यानी कि विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है. यह दिवस मुख्य रूप से लोगों के महासागरों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस पर हर साल एक नई थीम का चुनाव किया जाता है. इस साल ''World Ocean Day'' की थीम ''Innovation for a sustainable ocean'' यानी कि एक स्थायी महासागर के लिए नवाचार है.
दुनियाभर के देशों में हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) मनाया जाता है और इस वजह से हम आज आपके लिए महासागर में रहने वाले जीवों की कुछ खूबसूरत वीडियोज लाए हैं. इन वीडियोज को आपको जरूर देखना चाहिए.
नेस फिशरी बोर्ड ने हाल ही में एक बहुत ही शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो क्लिप में एक डॉल्फिन मछली को पकड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मछली की किस्मत अच्छी थी कि वह डॉल्फिन का भोजन बनने से बच गई''.
'The one that got away' - The Moray Firth is famous for it's salmon and dolphin populations. Our cameras captured footage of a lucky fish that had escaped 'the jaws of death' - rake marks from the dolphins teeth can be seen on its side @BBCSpringwatch @nature_scot @whalesorg pic.twitter.com/fmPTeFf3GY
— Ness Fishery Board (@FishtheNess) June 5, 2020
वहीं, इस वीडियो को नोर्थ कैरोलाइना की यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने शेयर किया है. यह वीडियो Sea Sapphire का है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''जब मैंने पहली बार Sea Sapphire को देखा था तो मुझे लगा कि मैं कल्पना कर रहा हूं.''
When I first saw a sea sapphire I thought I was hallucinating! These shrimp-like animals live at the ocean's surface. A female rides within a jelly & males dance to impress her. Japanese fishermen call this tama-mizu: jeweled water.#DailyJelly
— Open Ocean Exploration (@RebeccaRHelm) May 27, 2020
Video: https://t.co/NI2DioTcKw pic.twitter.com/xcR5UAr5A3
इस तीसरे वीडियो में डंबो ऑक्टोपस दिखाई दे रहा है. यह जीव पानी में 13,000 फीट या उससे अधिक गहराई में रहता है. ऑक्टोपस की इस प्रजाती को इसका नाम डंबो फिल्म से मिला है. इसके फिंस डंबो के ''उड़ते हुए कान'' जैसे लगते हैं. इस वीडियो को ओशियाना नाम के हैंडल ने फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो में यह ऑक्टोपस पानी में घूमता हुआ नजर आ रहा है.
आपको इनमें से कौन सा वीडियो सबसे अधिक खूबसूरत लगा? साथ ही इंसानों से दूर गहरे महासागरों में रहने वाले इन जीवों की दुनिया के बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं