World Hindi Day 2024: हर साल वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा के प्रोत्साहन के लिए 10 जनवरी के दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस मनाने का एक मकसद हिंदी का प्रचार-प्रसार करना और इस भाषा (Hindi Language) के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना भी है. उत्तर भारत में खासतौर से हिंदी भाषा बोली जाती है और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीय हिंदी भाषा बोलते हैं. इस दिन को मनाने की शुरूआत 10 जनवरी, 2006 से भारत सरकार के द्वारा की गई थी. इस साल हिंदी दिवस (Hindi Diwas) की थीम 'विश्व हिंदी दिवस- हिंदी पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुध्दिमत्ता तक' है. ऐसे में आज इस खास मौके पर अपने परिचितों और नाते-रिश्तेदारों को आप भी विश्व हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.
विश्व हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश | World Hindi Diwas Wishes
भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदू हूं
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिंदी बोलें, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं,
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी है भारत की भाषा
हिंदी है हम सबकी आशा.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है,
केवल एक दिन ही नहीं
हमने नित हिन्दी दिवस मनाना है.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी,
हमें लगे हर पल प्यारी.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी का सम्मान करें,
आओ हम मृदु भाषा का गुणगान करें!
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
हर शाम खूबसूरत हिंदी साहित्य का जश्न मनाएं,
विश्व हिंदी दिवस की आप सभी को दिल से शुभकामनाएं!
शब्दों का कंगन,
दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक,
सफलता का साया,
यही होगा जब विश्व हिंदी दिवस मिलकर मनाएंगे.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं