World Cotton Day 2022: कॉटन ऐसा फैब्रिक है जो हल्का, आरामदायक और लंबे समय तक चलने वाला होता है. लेकिन, एक कपड़ा मात्र ना होकर यह लाइफस्टाइल का बड़ा हिस्सा है और इसके पीछे बड़ा कपड़ा उद्योग है जिससे हर तबके के लोग जुड़े हुए हैं. हर साल 7 अक्टूबर के दिन वर्ल्ड कॉटन डे मनाया जाता है जिसका मकसद कपास उद्योग से जुड़ी जागरूकता फैलाना और इस उद्योग का आर्थिक, वैश्विक और गरीबी को लेकर भूमिका पर प्रकाश डालना है. यहां ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) की चर्चा की जा रही है जो आम दिनों में कॉटन पहनना पसंद करते हैं.
ऑयली स्किन के लिए कैसा फेस वॉश करना चाहिए इस्तेमाल, जानिए Oily Skin का ख्याल रखने के कुछ टिप्स
करिश्मा कपूर
चाहे घर का कोई फंक्शन हो या कोई त्योहार, एथनिक कपड़ों में करिश्मा की पहली पसंद कॉटन ही है. इस फोटो में ही देख लीजिए किस तरह येलो कॉटन शरारा और कुर्ते के साथ वाइट फ्लोरल दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं करिश्मा.
विद्या बालन
कॉटन की बात हो रही हो विद्या बालन (Vidya Balan) का जिक्र ना हो भला कैसे हो सकता है. कॉटन की साड़ियां विद्या की फेवरेट हैं और वे अक्सर खूबसूरत कॉटन साड़ी पहने नजर आ ही जाती हैं.
तापसी पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू कभी कॉटन का कुरता (Cotton Kurta) पहने दिखती हैं तो कभी साड़ी. उनकी पर्सनैलिटी भी ऐसी है कि उनपर कॉटन के कपड़े बेहद अच्छे भी लगते हैं. आखिर कॉटन है ही इतना आरामदायक कि तापसी भी बार-बार इसे पहनने से खुद को रोक नहीं पातीं.
सारा अली खान
फिल्मी पर्दे पर भी और असल जिंदगी में भी सारा कॉटन के सूट, कुर्ते और ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं. आज भी सारा (Sara Ali Khan) को उनके कॉटन के कुर्ते और नमस्ते करने की अदा के लिए सराहा जाता है.
दीया मिर्जा
कॉटन, लिनेन और सिल्क की साड़ियों, कुर्ते और ड्रेसेस में दीया को भी अनेक बार स्पॉट किया जाता है. वे अक्सर इन कपड़ों को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बाकि लोगों को भी इन्हें पहनने के लिए जागरूक करती नजर आ जाती हैं.
आयुर्वेद से जानिए किस तरह कम होगा बालों का झड़ना, खुद ही Hair Fall रुकता दिखने लगेगा आपको
आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं