अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) आने ही वाला है और इससे पहले भारतीय रेल एक अनोखे रूप में इस दिन को मनाने की तैयारी कर ही है. हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला क्रू बेंगलुरु से मैसूर के बीच राज्य रानी एक्सप्रेस (Rajya Rani Express) को चलाते हुए नजर आ रही हैं. पीयूष गोयल (Piyush Goyal) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दो महिलाएं ट्रेन को नेविगेट करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, ''महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में: आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, बेंगलुरु और मैसूर के बीच राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन को आज सभी महिला कर्मचारियों द्वारा चलाया गया''. यहां आपको बता दें कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020) मनाया जाता है.
अपने ट्वीट में पीयूष गोयल ने आगे लिखा, ''देखें किस तरह से मोटर वुमन ट्रेन को हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों में नेविगेट कर रही हैं''.
Towards Empowering Women: Commemorating the upcoming International Women's Day, Rajya Rani Express train between Bengaluru & Mysuru was run by an all women crew today.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 1, 2020
Watch Railways motorwoman expertly navigate the train through the interiors of our nation. pic.twitter.com/TLPF8PHfma
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 17,000 से अधिक बार लाइक किया जा चुका है और इसे 3,000 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है. कई लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शानदार, ''इस तरह का फेमिनिज्म सबसे अच्छा है''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''हम वाकई में आगे बढ़ रहे हैं''. तीसरे ने लिखा, ''शानदार''. वहीं एक चौथे यूजर ने लिखा, ''यह वाकई गर्व महसूस करने का पल है''.
Awesome. This kind of feminism is best kind.
— Wasim (@TheBongHead) March 1, 2020
We definitely are progressing!
— The Animal Lover (@ShobhaMookerje1) March 1, 2020
What a proud moment @SWRRLY
— Doctor Doctor ???????? (@icedtea28) March 1, 2020
रेल मंत्रालय ने भी महिला दिवस पर एक ट्वीट किया है, जिसमें भारतीय रेलवे महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद कर रहा है.
Indian Railways : Empowering Women ! #EachforEqual pic.twitter.com/OaBGagplRt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 2, 2020
इस बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं